– थाना प्रभारी सहित 3 पुलिस कर्मी घायल
कोलकाता•May 15, 2019 / 04:05 pm•
Vanita Jharkhandi
गाय चोरी के संदेह में एक को पीटा, वाहन फूंका
कूचबिहार . कूचबिहार के तूफानगंज थाना इलाके में एक व्यक्ति को गाय चोरी के आरोप में लोगों ने पकड़ कर पीटा और एक वाहन में आग लगा दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो स्थिति और भी भयावह हो गई। लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी जार्च करना पड़ा। इस दौरान थाना प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों को चोटें आई। घटना के बाद भी इलाके में तनाव बना रहा। पुलिस सूत्रों के अनुसार कूचबिहार के धलपल में आए दिन गाय चोरी की घटनाएं घट रहीं थीं, जिससे गांव के लोग परेशान थे। लोगों का आरोप है कि बार-बार पुलिस के पास शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी। इसके बाद शुक्रवार की सुबह एक संदेहास्पद व्यक्ति को मालवाही छोटी गाड़ी के साथ इलाके में संदिग्ध अवस्था में घूमते देख लोगों को लगा कि वह गाय चोरी करने आया है। उसे पकड़ कर लोगों ने पीटना शुरू किया और उसकी गाड़ी में आग भी लगा दी। तूफानगंज थाने की पुुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को तितर-बितर करने के लिए उसे लाठी चार्ज करना पड़ा। लोगों के साथ हुई मुठभेड़ में थाना प्रभारी सौमाल्य आईच सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस की गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की गई है। इस घटना को नियन्त्रण में करने के बाद भी इलाके में तनाव देखा गया।
Hindi News / Kolkata / गाय चोरी के संदेह में एक को पीटा, वाहन फूंका