scriptLockdown 3.0: घनी बर्फ और दुर्गम रास्तों से राशन लेकर करगिल-लद्दाख पहुंचे 900 ट्रक | 900 trucks arrived in Kargil-Ladakh carrying food items amidst lockdown | Patrika News
विविध भारत

Lockdown 3.0: घनी बर्फ और दुर्गम रास्तों से राशन लेकर करगिल-लद्दाख पहुंचे 900 ट्रक

भारत में कोरोना वायरस ( Corona ) के संक्रमण के फैलने का दौर अभी जारी
कोरोना वायरस के चलते देश में 17 मई तक के लिए लागू लॉकडाउन ( Lockdown )
सुरक्षाबलों ने आवश्यक सामग्री से भरे ट्रकों को करगिल-लद्दाख पहुंचाया

May 11, 2020 / 04:05 pm

Mohit sharma

COVID-19: लॉकडाउन की बीच खाद्य सामग्री लेकर दुर्गम करगिल-लद्दाख पहुंचे 900 ट्रक

COVID-19: लॉकडाउन की बीच खाद्य सामग्री लेकर दुर्गम करगिल-लद्दाख पहुंचे 900 ट्रक

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के संक्रमण के फैलने का दौर अभी जारी है। यही वजह है कि देश में 17 मई तक लॉकडाउन ( Lockdown ) लगाया गया है।

इस दौरान केंद्र सरकार ( Central Goverment ) ने आवश्यक वस्तुओं की कमी न आने का विश्वास दिलाया था। यही वजह है कि सुरक्षाबलों और प्रशासन ने देश के अलग-अलग हिस्सों से लेकर दुर्गम इलाकों तक जरूरी सेवाओं को पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है।

इसी क्रम में सुरक्षाबलों ने सोमवार को आवश्यक सामग्री से भरे ट्रकों को पूरी सुरक्षा के साथ करगिल-लद्दाख तक पहुंचाया।

दिल्ली : AAP विधायक प्रकाश जारवाल को डॉक्टर सुसाइड केस के आरोप में दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

 

https://twitter.com/hashtag/CoronavirusLockdown?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने बीते 21 दिन में 900 ट्रक पूरी सुरक्षा के साथ गंतव्य तक पहुंचाएं हैं।

आईटीबीपी जवान इन ट्रकों को जोजिला दर्रे के माध्यम से दुर्गम और बर्फीले रास्तों से करगिल और लद्दाख तक ले गए।

इनमें खाद्य सामग्री से भरे हुए भारी वाहन व तेल के टैंकर शामिल थे। आपको बता दें कि सामान्य दिनों में भी मुश्किल भरे इन मार्गों से जवानों ने लॉकडाउन के बीच खाद्य सामग्री और ईंधन समेत आवश्यक वस्तुएं लोगों तक पहुंचाईं है।

जानकारी के अनुसार देश के इन दुर्गम इलाके में देश की तकरीब डेढ़ लाख लोगों की आबादी रहती है। यह पूरी आबादी ट्रकों और सड़क मार्ग से होने वाली आपूर्ति पर ही निर्भर है।

लेकिन आईटीबीपी के जवानों ने मौसम और मार्गों की जटिलता को अनदेखा करते हुए माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उपलब्ध कराई।

Hindi News / Miscellenous India / Lockdown 3.0: घनी बर्फ और दुर्गम रास्तों से राशन लेकर करगिल-लद्दाख पहुंचे 900 ट्रक

ट्रेंडिंग वीडियो