विविध भारत

पीएम केयर फंड से देश के सभी जिला अस्पतालों में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

देशभर में 551 प्रेशर स्विंग एबजोर्प्शन (पीएसए) मेडिकल ऑक्सीजन जेनेरेशन संयंत्र लगाने की आज घोषणा की जिसके लिए पीएम केयर्स से धनराशि आवंटित की जाएगी।

Apr 25, 2021 / 03:08 pm

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर अब देश भर के जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे। ये प्लांट पीएम केयर फंड से लगाने को मंजूरी मिली है। कुल 551 पीएसए मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को जिला मुख्यालयों के अस्पतालों में लगाने के लिए रविवार को निर्देश जारी हुआ है। ताकि देश भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई पूरी हो सके।

https://twitter.com/ANI/status/1386211895846215683?ref_src=twsrc%5Etfw

162 प्लांट के लिए जारी हुए थे 201.58 करोड़ रुपए
इससे पूर्व केंद्र सरकार ने पीएम केयर फंड से 201.58 करोड़ रुपए 162 ऑक्सीजन प्लांट के लिए जारी किए थे। जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगने से सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत होगी और मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही ऑक्सीजन की व्यवस्था हो सकेगी। इन प्लाटों के लगने से अगर कभी बाहर से ऑक्सीजन सप्लाई में बाधा होती है तो भी मरीजों को दिक्कत नहीं होगी।

 

https://twitter.com/ANI/status/1386213491015491584?ref_src=twsrc%5Etfw

ऑक्सीजन क्राइसिस का सामना
दरअसल, देश भर में अस्पताल इस समय ऑक्सीजन संकट का सामना कर रहे हैं। ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की मौत की खबरें आ रही हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने स्थानीय स्तर पर प्लांट लगाने की व्यवस्था की है। ताकि सार्वजनिक अस्पतालों में ऑक्सीजन की दिक्कत न हो।

Hindi News / Miscellenous India / पीएम केयर फंड से देश के सभी जिला अस्पतालों में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.