scriptशीत लहर के सितम से कांपी राजधानी दिल्ली, कोहरे की वजह से 17 ट्रेनें लेट | 17 trains late due to fog after Cold Wave hit Capital Delhi | Patrika News
विविध भारत

शीत लहर के सितम से कांपी राजधानी दिल्ली, कोहरे की वजह से 17 ट्रेनें लेट

देश के पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीत लहर का सितम जारी
शनिवार को कश्मीर घाटी और लद्दाख में तापमान जमावबिंदु के करीब पहुंच गया

Jan 19, 2020 / 10:43 am

Mohit sharma

शीत लहर के सितम से कांपी राजधानी दिल्ली

,,शीत लहर के सितम से कांपी राजधानी दिल्ली

नई दिल्ली। देश के पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी ( Snowfall ) ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है। राष्ट्रीय राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में शीत लहर का सितम जारी है।

शनिवार को कश्मीर घाटी ( Kashmir Valley ) और लद्दाख में तापमान जमावबिंदु के करीब पहुंच गया। वहीं, राजधानी दिल्ली में रविवार की सुबह भी कोहरे के साथ चल रही ठंडी हवा ( Cold Wave ) ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया।

बारिश के बाद अचानक बढ़ी ठंड के चलते दिल्ली में रविवार को सुबह न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

CAA पर कपिल सिब्बल के बयान पर बोले सलमान खुर्शीद- स्थिति सस्पिशियस

 

aaaaaa.png

दिल्ली आ रही 17 ट्रेनें रविवार को 1.30 घंटे से लेकर 3.30 घन्टों तक देर से चल रही हैं। सबसे ज्यादा देरी से वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 3.30 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है।

रेलवे विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इनके अलावा इलाहाबाद-आनन्द विहार हमसफर एक्सप्रेस 2.15 घंटे, गाजीपुर-आनन्द विहार एक्सप्रेस 2.30 घंटे, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 2.15 घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोतम एक्सप्रेस 2.15 घंटे, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 2.45 घंटे लेट चल रही है।

महाराष्ट्र: अभिनेत्री शबाना आजमी के ड्राइवर पर दर्ज हुआ केस, लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप

https://twitter.com/ANI/status/1218635115003170817?ref_src=twsrc%5Etfw
मोदी सरकार में शामिल हो सकते हैं ब्रिक्स बैंक के चेयरमैन कामत और सांसद दासगुप्ता

इसके अलावा डिब्रूगढ़-नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 1.45 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस तीन घंटे, भागलपुर-आनन्द विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 2.30 घंटे, यशवंतपुर-निजामुद्दीन के.एस. क्रांति एक्सप्रेस 2.30 घंटे और प्रतापगढ़-नई दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस 2.15 घंटे की देरी से चल रही हैं।

Hindi News / Miscellenous India / शीत लहर के सितम से कांपी राजधानी दिल्ली, कोहरे की वजह से 17 ट्रेनें लेट

ट्रेंडिंग वीडियो