scriptबूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष, गंदा पानी पीकर जीवन बिता रहे हैं ग्रामीण | Villagers drinking dirty water from water crisis in mirzapur | Patrika News
मिर्जापुर

बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष, गंदा पानी पीकर जीवन बिता रहे हैं ग्रामीण

मड़िहान व लालगंज के पहाड़ी इलाको की हालत ज्यादा खराब

मिर्जापुरJun 01, 2019 / 12:00 pm

sarveshwari Mishra

Water Crisis

Water Crisis

मिर्ज़ापुर. भीषण गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है। दिन निकलते ही सूरज झुलसाने लगता है। गर्मी अपने चरम पर पहुंच जाती है। रोजाना बढ़ रही गर्मी से लोग परेशान हैं। वहीं चिकित्सक लोगों को शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए रोजाना दो से तीन लीटर पानी पीने की सलाह दे रही है। लेकिन जब पानी ही शुद्ध और साफ न मिले तो पीने से क्या फायदा। यूपी के मिर्जापुर के मड़िहान और लालगंज के पहाड़ी क्षेत्र के कई इलाकों में भीषण गर्मी में पानी के किल्लत के कारण आम लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि मड़िहान क्षेत्र में कई ऐसे गांव है जहां जीवन बचाने के लिए 5 से 10 किलोमीटर तक का सफर हर रोज तय करना पड़ता है। इतना लंबा सफर घने जंगलों से पानी लाने के लिए किया जाता है। मड़िहान क्षेत्र का अधिकांश गांव जंगली इलाकों में आता है। इस जंगल में बसे ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं होता है। यही हाल लालगंज के इलाके का भी है जहां बूंद बूंद पानी के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं।
Water Crisis
मड़िहान के नक्सल प्रभावित गांव गढ़वा के ग्रामीण जंगल में जानवरों के पानी पीने के लिए खोदे गए गड्ढे से पानी पीने को मजबूर है। इस गांव में न तो हैंडपंप है न जल का कोई अन्य स्रोत। जंगलों में जानवरों को पानी के लिए गड्ढा खोदा जाता है। जिससे उस गड्ढे में पानी एकत्रित होता है और वही पानी जंगली जानवर के साथ गढ़वा गांव के ग्रामीण अपने पीने व घरेलू काम के लिए ला रहे है। इस तरह गंदा पानी पीकर यहां के क्षेत्रीय लोग हर दिन बीमार हो रहे है। अभी कुछ दिन बीते है मड़िहान के कई गांव डायरिया सहित अन्य रोगों की चपेट में आ गये थे। अब इस इलाके के लोगो को यह गंदा पानी पीना मजबूरी कहे या फिर जिला प्रशासन की लापरवाही। मगर भीषण गर्मी में सूख चुके जल स्रोतों के कारण मजबूरन यह पानी पीना पड़ रहा है। मड़िहान ही नहीं बल्कि लालगंज में लहुरियादह जैसे इलाके भी है जहां रहने वाले लोग पहाड़ से रिसने वाले बूंद बूंद पानी को इकट्ठा कर किसी तरह से जिंदगी जी रहे हैं।राष्टीय राजमार्ग से सटे व ड्रमलगंज की पहाड़ी पर मौजूद इस इलाके में पानी के लिए रात-रात भर जाग कर लोग पानी इकट्ठा करते हैं।
हालांकि पानी की समस्या को देखते हुए जिला प्रसाशन दो टैंकरों से लगातार इन इलाके में पानी की सप्लाई करवा रहा है। मगर यह पानी भी लोगों को तय मात्रा में मिलता है। स्थानीय घनश्याम और राजेंद्र का कहना है कि जिला प्रशासन को स्थायी समाधन की कोशिश करना चाहिए यह कब तक टैंकर और पहाड़ के सहारे जिंदगी जीने को मजबूर रहेंगे। फिलहाल पहाड़ी इलाकों में लगातार गिरते जल स्तर के कारण भी जिला प्रशासन ने छानवे लालगंज को क्रिटिकल जोन में डालकर चेतावनी दे दिया है। अगर स्थाई कोई समाधान नहीं निकला तो आने वाले वक्त लोगों के लिए परेशानियां बढ़ाएगा।

BY-Suresh Singh

Hindi News / Mirzapur / बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष, गंदा पानी पीकर जीवन बिता रहे हैं ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो