पूरे जनपद में तीसरे स्थान पर मानमाधव इंटर कॉलेज विजयपुर के प्रतीक रहे जिन्हें कुल पूर्णाक में से 548 अंक मिले 91.33 प्रतिसत अंक प्राप्त किया। वहीं इंटर मीडिएट कि परीक्षा परिणाम में ज्वाला प्रसाद इंटर कॉलेज की तृप्ति सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। तृप्ति सिंह ने कुल 500 पूर्णाक में से 448 अंक प्राप्त कर 89.60 प्रतिसत अंक के साथ प्रथम स्थान पाया।
दूसरे स्थान पर बीएलजे इंटर कॉलेज के सतेंद्र ने कुल पूर्णाक में से 446 अंक प्राप्त किया 89.20 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
आदर्श इंटर कालेज अदलहाट के छात्र शुभम तीसरे स्थान पर रहे उन्हें कुल पूर्णाक में से 440 अंक मिले 88.00प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
input सुरेश सिंह यह भी पढ़ें- UP Board 2018 छात्राओं की बल्ले-बल्ले, हाईस्कूल औऱ इंटर दोनों में इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी, इतने प्रतिशत से लड़कों को पछाड़ा छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है। माध्यमिक शिक्षा परिषद का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। पिछली बार की तरह इस बार भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मार ली है। बता दें कि, इस बार हाईस्कूल में अंजलि वर्मा ने उत्तर प्रदेश में टॉप किया है। जिसने 96.13 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
वहीं इंटरमीडिएट में रजनीश शुक्ला और आकाश वर्मा ने टॉप कर जिले का मान बढ़ाया है। इस बार हाइस्कूल में 75.16 % और इंटर मीडिएट में 72.43 % छात्र पास हुए हैं।