गांव के लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को भी पूरे मामले की सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। जिससे पीड़ित परिजन भी दुखी थे।
इस पूरे मामले की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को हुई तो वह घायल पार्टी कार्यकर्ता और उसके परिवार वालों से मिलने मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल पहुंचीं। इस दौरान घायल कार्यकर्ता की पुलिस के सुनवाई न करने पर भड़क गईं। जहां पर परिवार के लोगों ने मंत्री को बताया कि घटना को एक दिन बीत चुका है, लेकिन पुलिस उनकी कोई मदद नहीं कर रही।
Mirzapur news: मिर्जापुर पहुंचीं अनुप्रिया काफी गुस्से में दिखीं। एएसपी नितेश सिंह को उन्होंने मौके पर बुलाया। कार्यकर्ता के बेड के बगल में बैठकर एसपी सिटी से कहा- आप तो और महान हैं, आप तो अब आ रहे हैं। बढ़िया ट्रीटमेंट करवाओ इनका। आप लोगों को जो एक्शन करना है वो करिए, 6 बजे तक का आपको मैं टाइम दे रही हूं। इतना गंदा एटीट्यूड है न आप लोगों का, मतलब मुझे आना पड़ रहा है यहां। इसमें तो आपको खुद ऑन-द-स्पॉट एक्टिव हो जाना चाहिए था। जानकारी होने के बाद आप लोग सो रहे थे..सेम फुल।