मिर्जापुर

LIVE खुदकुशी, लड़की ने गंगा में लगाई छलांग तो उसके बाद क्या हुआ देखें VIDEO

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर लड़की ने गंगा में लगाई थी छलांग, लेकिन दो नाविकों ने ऐसे बचा लिया।

मिर्जापुरJul 27, 2017 / 11:12 pm

रफतउद्दीन फरीद

Live Suicide Video

मिर्जापुर. यूपी के मिर्जापुर में एक लड़की ने गंगा में छलांग लगा दी। लड़की को कूदते वहां के राहगीरों और खड़े हुए लोगों ने देखा। उसके बाद लड़की पानी में डूबती हुई छटपटाती रही। इसी बीच उसके खुदकुशी का लाइव वीडियो किसी ने बना दिया। हालांकि लड़की को डूबते देख कुछ मल्लाह पानी में कूदे और मशक्कत के बाद उसे बचा लिया, लेकिन मौके का नजारा डरा देने वाला था।


इसे भी पढ़ें


बताया गया है कि कटरा कोतवाली अन्तर्गत भदोही-मिर्जापुर मार्ग पर गंगा नदी पर बने शास्त्री ब्रिज से एक अज्ञात लड़की गंगा नदी में कूद गई। पुल पर मौजूद लोगों ने लड़की को कूदते देखा तो हल्ला मचाना शुरू किया। बाढ़ के चलते उफनाई गंगा में लड़की जान बचाने के लिेय हाथ-पांव मारती छटपटाती रही। इस बीच लड़की को डूबता देख चैबे घाट पर मौजूद दो नाविक तेजी से अपनी नाव लेकर लड़की तक पहुंचे और मशक्कत के बाद उसे किसी तरह से बचा लिया। इसी बीच सूचना पुलिस को मिली 4तो कटरा कोतवाली की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। लड़की को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया।


इसे भी पढ़ें



देखें वीडियो

Hindi News / Mirzapur / LIVE खुदकुशी, लड़की ने गंगा में लगाई छलांग तो उसके बाद क्या हुआ देखें VIDEO

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.