मिर्जापुर

लालू यादव को पगला बाबा ने दिया था अभिशाप, “तू मिट्टी में मिल जाएगा”, जानिये और क्या कहा था

मिर्जापुर के विभूति नारायण उर्फ पगला बाबा ने लालू यादव को दिया था मिट्टी में मिल जाने का श्राप।

मिर्जापुरJul 27, 2017 / 10:40 pm

रफतउद्दीन फरीद

Lalu Yadav cursed by Pagla Baba

मिर्जापुर. लालू प्रसाद यादव के मजाकिया और बेबाक स्वभाव से कौन परिचित नहीं। पर वर्तमान समय में उनके चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई हैं। सरकार जा चुकी है और परिवार पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। हालांकि इन सबका कोई सरोकार यूपी से तो नहीं, लेकिन एक ऐसा घटना भी है जिससे लालू यादव के परिवार पर आई मुसीबत को जोड़ा जाता है। यह घटनाक्रम मिर्जापुर का है, जहां के एक बाबा ने लालू प्रसाद यादव को श्राप दिया था। उनके श्राप के बाद लालू यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।




यह बाबा थे मिर्जापुर के अटपटे स्वभाव वाले अघोरी तांत्रिक बबा विभूति नारायण उर्फ पगला बाबा। न सिर्फ लालू यादव बल्कि कई हाई प्रोफाइल लोग बाबा चेला थे। बाबा का आश्रम तुलसी तलिया नामक स्थान पर था। बाबा तो अब इस दुनिया में नहीं हैं, पर लालू प्रसाद यादव को दिया गया उनका श्राप आज भी लोगों को याद है और यह मानना है कि उस श्राप के चलते ही लालू के परिवार पर मुसीबतें लगातार आती जा रही हैं।


देखें वीडियो

Hindi News / Mirzapur / लालू यादव को पगला बाबा ने दिया था अभिशाप, “तू मिट्टी में मिल जाएगा”, जानिये और क्या कहा था

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.