Public Holiday: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सार्वजनिक अवकाश की छुट्टी मिलने वाली है। यह छुट्टी 20 नवंबर को मिलेगी और सिर्फ यूपी के 9 जिलों में होगी। इस दिन स्कूल, कॉलेज, बैंक, सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है…
उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। पहले मतदान की तारीख 13 नवंबर थी, जिसे अब 20 नवंबर कर दिया गया है। चुनाव आयोग की तरफ से यह फैसला लिया गया है। दरअसल, कार्तिक पूर्णिमा की वजह से भाजपा व रालोद ने तारीख बदलने की मांग की थी। ऐसे में इन 9 सीटों पर चुनाव की वजह से 20 नवंबर को अवकाश रहेगा।
इन सीटों पर होगा मतदान
आपको बता दें कि इस समय यूपी की 10 विधानसभा सीटें खाली हैं। इनमें से विधानसभा क्षेत्र कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) पर मतदान हो रहा है। वहीं, अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट का मामला हाईकोर्ट में लंबित होने के कारण चुनाव नहीं हो रहा है।
RBI की नवंबर की लिस्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 15 नवंबर को सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी। दरअसल, 15 नवंबर को देव दिवाली है, जिसके उपलक्ष्य में स्कूल और दफ्तर भी बंद रह सकते हैं। हालांकि, स्कूल और दफ्तरों में छुट्टी के लिए सरकार की तरफ से कोई आदेश नहीं आया है।
Hindi News / Mirzapur / Public Holiday: खुशखबरी! यूपी के इन जिलों में 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जानें क्यों जारी हुआ आदेश