पुलिस में शिकायत के बाद भी उसके भाई को न तो अस्पताल उपचार के लिए भेजा और न आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की है। पीड़ित ने एसएसपी ऑफ़िस में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायती पत्र के अनुसार श्यामनगर 20 फुटा रोड निवासी नईम ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले उसके छोटे भाई तालिब ने पड़ोस के रहने वाले समीर का कबूतर पकड़ लिया था। इससे रंजिश रखते हुए समीर ने साथियों के साथ मिलकर उसके छोटे भाई तालिब पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया । जिसमें उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित नईम का आरोप है कि जब वह अपने भाई को लेकर लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र श्यामनगर स्थित पिल्लोखड़ी चौकी पर पहुंचा तो पुलिस ने न तो उसके भाई को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा और न हीं आरोपियों पर कार्रवाई की।
उपचार न मिलने के कारण तालिब की हालत गंभीर हो गई। तालिब के बड़े भाई नईम का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई के नाम पर टरका रही है। उधर, फरियादियों की शिकायत सुन रहे एसएसपी ने सीओ कोतवाली को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया।