scriptकोरोना लॉकडाउन में लिया उधार नहीं चुका पाने पर युवक ने पेड़ से लटकर दी जान | Youth commits suicide in Meerut for not repaying money borrowed in lockdown | Patrika News
मेरठ

कोरोना लॉकडाउन में लिया उधार नहीं चुका पाने पर युवक ने पेड़ से लटकर दी जान

Youth commits suicide in Meerut कोरोना महामारी तो अब कम हो गई है। लेकिन उसके परिणाम आज तक लोग भुगत रहे हैं। चाहे वो परिणाम आर्थिक हो या फिर स्वास्थ्य संबंधी। कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन से बेरोजगार हुए लोग आज तक भी उधारी से उबर नहीं सके। जिसके चलते हाताशा में लोग आत्महत्या भी कर रहे हैं। मेरठ में ऐसे ही एक युवक ने लॉकडाउन के दौरान ली उधारी नहीं चुका पाने से परेशान होकर पेड़ से लटककर जान दे दी।

मेरठNov 12, 2022 / 03:23 pm

Kamta Tripathi

कोरोना लॉकडाउन में लिया उधार नहीं चुका पाने पर युवक ने पेड़ से लटकर दी जान

कोरोना लॉकडाउन में लिया उधार नहीं चुका पाने पर युवक ने पेड़ से लटकर दी जान

Youth commits suicide in Meerut थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के मेजर ध्यानचंद नगर में आज शनिवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। घअना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त टीपी नगर निवासी विपिन के रूप में हुई है। घटनास्थल पर पहुंचे मृतक युवक के परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। परिजनों का कहना है कि युवक कर्ज में डूबा हुआ था।
कोरोना संक्रमण काल के दौरान जब उसकी नौकरी छूट गई थी तो उसने ब्याज पर रुपया लिया था। जिसे वो आज तक नहीं भर पाया था। उल्टे ब्याज भी अधिक बढ़ रहा था। जिसके चलते युवक पल्लव परेशान चल रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार टीपी नगर थाना क्षेत्र की नई बस्ती निवासी विपिन पुत्र महेंद्र ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के मेजर ध्यानचंद नगर में एक कंपनी में काम करता था।
यह भी पढ़ें

वकालत की डिग्री नहीं, फिर भी केस कराने या बचाने की ‘दीपक सारस्वत’ इतना लेते हैं फीस


परिजनों ने बताया कि कंपनी में लोअर बनाकर एक्सपोर्ट करने का काम होता है। जिसमें विपिन लोअर की सिलाई का काम करता था। विपिन के बड़े भाई बाबूराम के अनुसार शुक्रवार की सुबह विपिन काम पर जाने के लिए निकला था। लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। आज सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Meerut / कोरोना लॉकडाउन में लिया उधार नहीं चुका पाने पर युवक ने पेड़ से लटकर दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो