वकालत की डिग्री नहीं, फिर भी केस कराने या बचाने की ‘दीपक सारस्वत’ इतना लेते हैं फीस
परिजनों ने बताया कि कंपनी में लोअर बनाकर एक्सपोर्ट करने का काम होता है। जिसमें विपिन लोअर की सिलाई का काम करता था। विपिन के बड़े भाई बाबूराम के अनुसार शुक्रवार की सुबह विपिन काम पर जाने के लिए निकला था। लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। आज सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।