यह भी पढ़ेंः
सपा नेता की बहन के यहां डकैती के वांछित को पकड़ने पहुंची थी पुलिस, भीड़ ने किया ये हाल तो मच गया हड़कंप पुलिस आैर बदमाशों की ये चौथी मुठभेड़ खाकी और बदमाशों के बीच हुई इस चौथी मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हुआ। जो बदमाश पुलिस की गोली का शिकार हुआ उसकी पहचान 25000 हजारी सलीम है। घायल बदमाश सलीम अंतरराज्यीय लुटेरा भी है। इसको उत्तराखंड की पुलिस भी सरगर्मी से तलाश रही थी, लेकिन गुरूवार को मेरठ पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
यह भी पढ़ेंः
सुनसान पड़े एेतिहासिक नौचंदी मैदान में अचानक चलने लगी गोलियां, दहशत में पहुंचे लोगाें को मिला ये, देखें वीडियो चेकिंग के लिए नहीं रुका था बदमाश बता दें कि परतापुर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को रोकने का इशारा पुलिस टीम ने किया। बाइक सवार ने स्पीड तेज कर दी और चेकिंग कर रही टीम पर फायर झोंक दिया। बदमाश फायर करता हुआ तेजी से भागने लगा। पुलिस ने भी बाइक सवार बदमाश की घेराबंदी कर उस पर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक गोली उसके हाथ में लगी। गोली लगते ही वह बाइक लेकर गिर पड़ा। घायल बदमाश को पुलिस घेरकर पकड़ा और उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। बदमाश के पास से एक तमंचा व स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है।
यह भी देखेंः
VIDEO: योगी के अफसर नहीं पहुंचे बैठक में, व्यापारी हुए बहुत नाराज सलीम निकला अंतर्राज्यीय लुटेरा पूछताछ में बदमाश की शिनाख्त लिसाड़ी गेट निवासी सलीम के रूप में हुई। सलीम अंतरराज्यीय लुटेरा है और घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने में माहिर है। सलीम पर 25000 का इनाम है और देहरादून से कई मामले में वांछित भी चल रहा था। बदमाश के पकड़े जाने की सूचना देहरादून पुलिस को लगी तो उसने भी राहत की सांस ली। उससे पूछताछ के लिए उत्तराखंड की एक टीम मेरठ आएगी।