scriptयोगी की पुलिस चला रही ये अभियान, कहा- वाहनों पर ये नाम लिखे तो बख्शा नहीं जाएगा, पकड़े गए दुपहिया पर एेसी हुर्इ कार्रवार्इ | yogi police campign against caste-community name on vehicles | Patrika News
मेरठ

योगी की पुलिस चला रही ये अभियान, कहा- वाहनों पर ये नाम लिखे तो बख्शा नहीं जाएगा, पकड़े गए दुपहिया पर एेसी हुर्इ कार्रवार्इ

वाहनों पर कुछ भी लिखने पर पुलिस हो गर्इ सख्त, होगी बड़ी कार्रवार्इ

मेरठJan 02, 2019 / 10:50 am

sanjay sharma

meerut

योगी की पुलिस चला रही ये अभियान, कहा- वाहनों पर ये नाम लिखे तो बख्शा नहीं जाएगा, पकड़े गए दुपहिया पर एेसी हुर्इ कार्रवार्इ

मेरठ। पुलिस ने अनोखा अभियान शुरू किया है। एेसा अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया। पुलिस को उन वाहनों पर आपत्ति है, जिन पर लोग कुछ एेसे नाम लिख लेते हैं, जिनके जरिए वे अपने बारे में बताते हैं। पुलिस अब आपके एेसे वाहनों को सीज भी कर सकती है। इस संबंध में अभियान शुरू किया है। इसमें अभी तक दर्जनों दुपहिया वाहनों को सीज किया जा चुका है। एसपी क्राइम बीपी अशोक के नेतृत्व में यह अभियान चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः तीन तलाक को लेकर यहां हुआ पहला मुकदमा दर्ज, पुलिस की कार्रवार्इ सुनकर चौंक जाएंगे

वाहनों पर ये नाम नहीं चलेंगे

एसपी क्राइम ऐसे वाहनों का चालान कर उनको सीज कर रहे हैं जिन वाहनों पर बिरादरी या जातिवादी नाम लिखे हुए हैं। अब ऐसे वाहन चालकों की खैर नहीं जिन वाहनों पर जाट, गुर्जर, ब्राह्मण, अग्रवाल, ठाकुर समेत कर्इ बिरादरी के नाम लिखे हुए हैं। वाहनों पर बिरादरी का नाम लिखकर चलने वाले चालकों के खिलाफ मेरठ के एसपी क्राइम ने मोर्चा संभाल लिया। एसपी क्राइम ने मेरठ में ऐसी बाइकों के खिलाफ अभियान चलाकर लिसाड़ी गेट और कोतवाली क्षेत्र में कई बाइकें पकड़ी और उनको चेतावनी देकर छोड़ दिया। इस दौरान कई ऐसी बाइकों के चालान भी किए गए। जिन पर आपत्तिजनक स्लोगन भी लिखे हुए थे।
यह भी देखेंः VIDEO: हार्इकोर्ट बैंच की मांग को लेकर वकीलों ने प्रधानमंत्री को ये कहा

ये अभियान चलेगा लगातार

एसपी क्राइम ने बताया कि ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। जिन पर जातिसूचक शब्द लिखे होंगे। उन्होंने गुर्जर, जाट, ठाकुर, ब्राहमण, जाटव समेत तमाम बिरादरी लिखे वाहन चालकों को हिदायत दी कि वे अपने वाहनों से इन शब्दों को हटाए। अभियान के तहत एसपी क्राइम ने सबसे पहले मेरठ के संवेदनशील चौराहे गोलाकुआं पर पहुंचे। यहां पर बिना नंबर प्लेट की और वाहनों पर बिरादरी लिखी बाइकों को पकड़ा। अभियान के दौरान गाड़ियों और बाइकों पर मार्डन और चमकीली नंबर प्लेट लगाने वाले युवकों को जमकर हड़काया। इसी दौरान बिरादरी लिखे वाहनों के चालकों की भी पुलिसकर्मियों ने क्लास ली।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: कांग्रेस के राफेल का जवाब भाजपा ने दिया इस तरह

बिना नंबर आैर बिरादरी लिखने पर कार्रवार्इ

एसपी क्राइम बीपी अशोक का कहना है कि बहुत से लोग बिना नंबर के वाहन चला रहे है। ये लोग वाहनों पर सिर्फ बिरादरी या साम्प्रदाय का नाम लिख रहे हैं। जैसे किसी ने हिन्दू और जैन लिखा हुआ है। उन्होंने कहा कि ये शब्द किसी मौका विशेष पर भावनाओं को भड़काने का काम करते हैं।

Hindi News / Meerut / योगी की पुलिस चला रही ये अभियान, कहा- वाहनों पर ये नाम लिखे तो बख्शा नहीं जाएगा, पकड़े गए दुपहिया पर एेसी हुर्इ कार्रवार्इ

ट्रेंडिंग वीडियो