scriptकिसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन पर मुफ्त बिजली देगी योगी सरकार, नलकूप पर बकाया बिजली बिल माफ | Yogi government will provide free electricity to UP farmers on tubewell connection | Patrika News
मेरठ

किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन पर मुफ्त बिजली देगी योगी सरकार, नलकूप पर बकाया बिजली बिल माफ

यूपी के ट्यूबवेल किसानों के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार अब किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन पर मुफ्त बिजली देगी। इसी के साथ सरकार किसानों के नलकूप कनेक्शन बिजली बिल माफ करने का आदेश जारी करेगी।

मेरठNov 07, 2023 / 02:31 pm

Kamta Tripathi

free electricity to UP farmers on tubewell connection

अप्रैल 2023 से माफ होगा टयूबवैल कनेक्शन पर बिजली बिल।

Meerut News: पश्चिम यूपी सहित पूरे प्रदेश के ट्यूबवेल किसानों को योगी सरकार जल्द ही राहत देने जा रही है। प्रदेश सरकार किसानों को टयूबवेल कनेक्शन पर मुफ्त बिजली देगी। इसी के साथ टयूबवेल पर बकाया बिजली बिल को भी सरकार माफ करेगी।
अप्रैल 2023 के बाद से किसानों के नलकूप का बिजली बिल माफ
प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की माने तो इसके लिए जल्दी अलग से आदेश जारी किया जाएगा। जो किसानों के नलकूप कनेक्शन की बिजली बिल माफ करने संबंधित होगा। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली बिल के बकायेदारों के लिए एक मुश्त समाधान(ओटीएस) योजना की घोषणा की है। एक मुश्त समाधान योजना की घोषणा के बाद जल्दी ही अप्रैल 2023 के बाद से किसानों के नलकूप का बिजली बिल माफ करने संबंधी घोषणा की जाएगी।

अप्रैल 2023 के बाद से किसानों से नलकूप के लिए बिजली का बिल नहीं
योगी सरकार ने विधानसभा चुनावों के दौरान किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। चुनाव के डेढ़ साल बाद भी योगी सरकार अपनी घोषणा पर अमल नहीं कर सकी है। अब जबकि सर पर लोकसभा चुनाव 2024 आ गए हैं तो ऐसे में प्रदेश सरकार को अपनी घोषणा पूरी करने की याद आई है। इसी के तहत अब योगी सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली देने की तैयारी की है। इसके जरिए अप्रैल 2023 के बाद से किसानों से नलकूप के लिए बिजली का बिल नहीं दिया जाएगा।
विभागीय सूत्रों के अनुसार इस बारे में जल्दी एक अलग से आदेश जारी कर किसानों के नलकूप कनेक्शन की बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा। यह आदेश अप्रैल 2023 से प्रभावी होगा। जबकि उससे पहले के बिलों के लिए किसान ओटीएस योजना का लाभ ले सकते हैं।

जिन किसानों ने नलकूप के बिजली के बिल अदा किए हैं उनका पैसा समायोजित
अप्रैल 2023 के बाद जिन किसानों ने नलकूप के बिजली के बिल अदा किए हैं उनका पैसा समायोजित होगा। मार्च 2022 के पहले नलकूप बिलों पर 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है। अगर किसी किसान ने उस दौरान पूरा बिल अदा किया है तो उसका पैसा वापस होगा।
बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना यानी ओटीएस योजना में इस बार उपभोक्ताओं को 12 किश्तों में बिजली बिल का बकाया भुगतान करने की सुविधा दी है। ओटीएस योजना 8 नवंबर से लेकर 31 दिसंबर तक प्रदेशभर में लागू की जाएगी।

यह भी पढ़ें

धनतेरस से पहले इतना सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी फीकी हुई

घरेलू कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत सरचार्ज माफ
इसमें अलग-अलग श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए व्यवस्था की गयी है। ओटीएस का लाभ घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक व बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं को मिलेगा। घरेलू कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा। योजना तीन चरणों में चलेगी पहला चरण 8 नवंबर से 31 दिसंबर, दूसरा एक से 15 दिसंबर जबकि तीसरा 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा।
https://youtu.be/Ad79UMIi9Bc

Hindi News / Meerut / किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन पर मुफ्त बिजली देगी योगी सरकार, नलकूप पर बकाया बिजली बिल माफ

ट्रेंडिंग वीडियो