यह भी पढ़ेंः
नितिन गडकरी बोले- चुनाव प्रचार करने के लिए दिल्ली से 40 मिनट में पहुंचेंगे यहां, किया करोड़ों की परियोजनाआें का शिल्यान्यास यह भी पढ़ेंः
फिल्म ‘धूम’ देखकर इस तरह देता था घटनाआें को अंजाम, एसटीएफ ने जब इस इनामी बदमाश को पकड़ा तो ग्राहक की बना रहा था शेविंग इनके आर्इपीएस के तबादले बरेली जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश को बरेली से हटाकर कानपुर का एडीजी जोन बनाया गया है। यहां तैनात अविनाश चंद्र को उनकी जगह बरेली का एडीजी जोन बनाया गया है। उप निदेशक यातायात लखनऊ के पद पर तैनात अतुल शर्मा को एसएसपी प्रयागराज बनाया गया है। औरैया के एसपी डा. त्रिवेणी सिंह को आजमगढ़ की कमान सौंपी गई है। यहां तैनात बबलू कुमार को चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज का सेनानायक बनाया गया है। एसपी इंटेलिजेंस अयोध्या हरीश चंद्र को एसपी औरैया बनाया गया है। देविरया के एसपी एन कोलांची को एसएसपी बुलंदशहर बनाया गया है। यहां तैनात प्रभाकर चौधरी को एसपी रेलवे झांसी के पद पर तैनाती मिली है। वाराणसी इंटेलिजेंस में तैनात प्रमोद कुमार को एसपी देवरिया बनाया गया है। एसपी बलरामपुर अमित कुमार को एसपी मीरजापुर बनाया गया है। अमेठी के एसपी अनुराग आर्या को एसपी बलरामपुर बनाया गया है। इंटेलिजेंस बरेली में तैनात राजेश कुमार को अमेठी आैर एसपी मीरजापुर विपिन कुमार मिश्र की तैनाती एसपी इंटेलिजेंस वाराणसी में की गर्इ है। एएसपी पूर्णेंदु सिंह लखनऊ के नए एसपी ट्रैफिक केे पद पर तैनाती की गर्इ है। मार्तण्ड प्रकाश सिंह का आदेश निरस्त के बाद वह वाराणसी के एएसपी ग्रामीण के पद पर बने रहेंगे। योगी सरकार ने इन दो एएसपी सहित 11 एएसपी व 11 डीएसपी का स्थानान्तरण किया है।