यह भी पढ़ेंः
यूपी के इस जिले की स्थिति को लेकर सीएम सख्त, नए अफसरों की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरों से निगरानी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने पीवीवीएनएल समेत अन्य निगमों को पत्र भेजा है। इसमें वाणिज्य एवं औद्योगिक श्रेणी के एलएमवी-2, 6, एचवी-1 व 2 के उपभोक्ताओं का मई माहतक का फिक्स चार्ज बाद में लिए जाने का निर्णय लिया गया है। यह चार्ज अब जुलाई में लिया जाएगा। साथ ही मार्च से मई तक के बिजली के बिल की देय तिथि 31 मई कर दी गई है। यदि उपभोक्ता देय तिथि से पहले बिल का भुगतान करते हैं तो उन्हें पूर्व भुगतान की मिलने वाली छूट का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः
साइबर ठगों के शिकार हुए इंस्पेक्टर, फेसबुक आईडी हैक करके दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजे संदेश में की ये मांग रेड जोन में घरेलू व कृषि निजी नलकूप श्रेणी के एलएमवी-एक व पांच की बिलिंग नए सिरे से सूची लेकर प्रोविजिनल कराई जाएगी। ओरेंज और ग्रीन जोन वाले जिलों में बिलिंग कार्य मीटर रीडर ही करेगा। पीवीवीएनएल के अंतर्गत वेस्ट यूपी के 14 जिले आते हैं। इनमें मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, रामपुर, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, बुलंदशहर जनपद शामिल हैं।