घटना के तार मुजफ्फरनगर से जुडे़ हुए हैं। जहां पर एक ज्वेलरी की दुकान में चार बुर्कानशी महिलाएं ज्वैलरी लेने के लिए पहुंचती हैं। दो बुर्कानशी महिलाएं ज्वैलर्स को बातों में उलझाती हैं और अन्य दो महिलाएं बुर्का में लाखों रुपए की ज्वेलरी छुपा लेती हैं। ज्वेलर्स के अनुसार सोने चुराई गई ज्वेलरी का वजन करीब एक किग्रा है। जैसे ज्वैलर्स को चोरी का अंदाजा हुआ तो इसकी सूचना पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चलता है कि सोने के आभूषण से भरे डिब्बे को बुर्कानशीं दो महिलाएं अपने बुर्का के भीतर छिपा रही हैं।
ये हैं घटना
पिछले 19 सितंबर को मुजफ्फरनगर के भगत सिंह रोड स्थित जय शिव ज्वेलर्स की दुकान पर बुर्का पहने हुए चार महिलाएं दाखिल हुई थी। दुकानदार को बातों में उलझाकर दो महिलाएं सोने के आभूषणों से भरे एक डिब्बे को अपने बुर्के में छिपा लेती है। डिब्बे का वजन एक किग्रा बताया जा रहा है। इसकी कीमत 36 लाख रुपए बताई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर मुफ्फरनगर क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार को सुबह मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव नरहेड़ा में दबिश दी। गांव से एक युवक और उसकी बहन के अलावा एक अन्य महिला को हिरासत में ले लिया। हालांकि, युवक की पत्नी मौके से फरार हो गई। पुलिस पकडे़ गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बुर्कानशीं महिला है सरगना
पुलिस के अनुसार फरार होने वाली बुर्कानशीं महिला ही इस गिरोह की सरगना है। फिलहाल, क्राइम ब्रांच की टीम तीनों से पूछताछ कर रही है। टीम ने पकड़ी गई महिलाओं से सोना बरामद किया है। अन्य महिलाओं की तलाश में कई टीम बनाई गई है।