scriptबच्चा चोरी के शक में भीड़ ने महिला की पिटाई की, फिर पुलिस को सौंप दिया | Woman thrashed by mob on suspicion child theft | Patrika News
मेरठ

बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने महिला की पिटाई की, फिर पुलिस को सौंप दिया

खास बातें

मेरठ के बेगमपुल क्षेत्र की घटना
पुलिस ने अफवाह पर दी चेतावनी

मेरठAug 31, 2019 / 08:58 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। बच्चा चोरी की अफवाहों के बाद जुटी भीड़ के हमले के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को बेगमपुल क्षेत्र में ऐसी ही एक अफवाह उड़ी और वहां इकट्ठा हुई भीड़ ने एक महिला की जमकर पिटाई की। भीड़ ने इसके बाद इस महिला को पुलिस को सौंप दिया। बताते हैं यह महिला बेगमपुल क्षेत्र में घूम रही थी, तभी कुछ लोगों ने बच्चा चोर का शोर मचा दिया। यहां काफी भीड़ एकत्र हो गई। भीड़ देखते ही महिला घबरा गई। इसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस को महिला को सौंप दिया गया। पुलिस इस महिला को पूछताछ के लिए थाने ले आयी।
यह भी पढ़ेंः शराब को लेकर आबकारी मंत्री ने कही ऐसी बात कि अफसरों में मची अफरातफरी, देखें वीडियो

जोन में बढ़ रही ऐसी घटनाएं

मेरठ जोन में भी बच्चा चोरी की अफवाह लगातार बढ़ रही हैं। जोन में पुलिस ने अभी तक 26 मुकदमों में 100 से ज्यादा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिए हैं कि जो लोग भी इस तरह की अफवाहें उड़ा रहे हैं और इस मामले संलिप्त मिलता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। अफवाहों के बाद मारपीट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लाउडस्पीकर से भी चेतावनी दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस गांव के लोगों के साथ बैठक करके इस बारे में चेतावनी दे रही है कि बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान न दें और जो ऐसी घटनाओं में संलिप्त दिखाई दें, उनके बारे में पुलिस को बताएं। पुलिस अफसरों ने साफ कहा है कि अफवाह फैलाने वालों को जेल भेजा जाएगा।

Hindi News / Meerut / बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने महिला की पिटाई की, फिर पुलिस को सौंप दिया

ट्रेंडिंग वीडियो