यह भी पढ़ेंः
सुनील राठी को फतेहगढ़ जेल ले जाते समय इस वजह से पुलिसकर्मी रुके थे मेरठ कैंट में सनौता में हुआ था सगे भाइयों का डबल मर्डर गौरतलब है कि बीती 14 सितंबर को फलावदा के सनौता गांव में मंसाद और दिलशाद नाम के दो सगे भाइयों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने आठ नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हत्याकांड के चश्मदीद गवाह सनौता निवासी शुएब का आरोप है कि पुलिस ने मोटी वसूली करके तीन आरोपियों ने नाम मुकदमे से बाहर निकाल दिए थे।
यह भी पढ़ेंः
मुठभेड़ के दौरान गोतस्कारों ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला, महकमे में मच गया हड़कंप खुलेआम घूम रहे आरोपी दे रहे हत्या की धमकी गांव में खुले घूम रहे आरोपी गवाही देने की सूरत में कई बार उसकी हत्या की धमकी दे चुके हैं। शुएब डीजे कोर्ट में गवाही देने आया था। आरोप है कि कोर्ट के बाहर गैलरी में घूमते हथियाबंद युवकों को देख वह खतरा भांपकर वह अपने भाई के साथ दूसरे रास्ते से निकलने लगा। इसी दौरान युवकों ने उसके पीछे दौड़ लगा दी और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। युवक हाथ में हथियार लहराते हुए गवाह के पीछे भागे। दहशतजदा शुएब शोर मचाते हुए एक वकील के चेम्बर में घुस गया। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच और सिविल लाइन इंस्पेक्टर नीरज मलिक मौके पर पहुंचे। पुलिस अपनी सुरक्षा में शुएब को थाने ले गई। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ जान से मारने के प्रयास में तहरीर दी है।