यह भी पढ़ेंः
मेरठ में संक्रमितों की सबसे बड़ी कोरोना चेन मिली, इसके बाद इतनी बढ़ा दी गई सख्ती जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि दुकानों में और बढ़ोतरी हो सकती है। जिन दुकानों को खोला गया है, वे देहात क्षेत्र की हैं। शहर क्षेत्र की दुकानें अभी बंद रहेगी। शराब की दुकान खुलने के बाद किसी तरह की कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए पहले से तैयारी की जा चुकी है। शराब की दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन हो इसके आदेश दिए जा चुके थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की मदद ली गई।
यह भी पढ़ेंः
मेहमानों को कोरोना संक्रमण से बचाने केे लिए ग्रामीणों ने अपनाया ये तरीका, सोशल डिस्टेंस का रख रहे ख्याल शराब की दुकानें खुलीं तो लोग इस कदर टूट पड़े, जिससे कोरोना वायरस के फैलने की आशंका पैदा हो गई है। इस दौरान जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों दौराला, लावड, खरखौदा, सिवाल, सिसौली आदि क्षेत्रों में शराब की दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली। लोग सुबह से ही शराब की दुकानों के बाहर एकत्र होने शुरू गए। लोगों ने सरकारी आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई। इस दौरान कई स्थानों पर पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी।