बर्तन दुकानदारो की माने तो इस साल बर्तन की कीमत में 15 से 20 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। इसका असर खरीदारी पर दिख रहा है। धनतेरस पर बर्तन खरीद की परंपरा है इसलिए परंपरा निभानी भी जरूरी है। दुकानदारों ने बताया कि महंगाई बढ़ी है, पर इसका असर बाजार पर कम ही दिखाई दे रहा है। कोविड के बाद से सभी सामानों की कीमत में इजाफा हुआ है। दो साल में बर्तन के दाम की तुलना करें तो कांसा, पीतल, तंबा, स्टील में दो से तीन सौ रुपये इजाफा हुआ है।
Meerut Air Quality Index : जहरीले स्माॅग की चादर में लिपटे NCR के ये जिले, दमघोटू हवा से बिगड़ रहे हालात
कम कीमत में बाजार में कई प्रकार के बर्तन भी उपलब्ध है। बाजार में धनतेरस को लेकर सस्ती कीमत पर घंटी,दीया, धूप दानी, पंचातÊ, प्लेट, कटौरी,ग्लास आदि की भी लोग खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में पीतल का दीया जहां 50 रुपये लेकर 500 रुपये तक में है। वहीं कांसा लोटा 300-1000 रुपये तक में मिल रहा है। बाजार में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति 500 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक में है।