बुधवार से हो रही रुक-रुक कर बारिश बता दे बुधवार से मेरठ सहित पूरे वेस्ट यूपी और एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। आज गुरुवार की सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। इस बारिश के चलते लोगों को ऑफिस और बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का आलम ये है की दूर-दूर तक इसके कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। सुबह के समय शाम जैसा अंधेरा छाया हुआ है।
कई इलाकों में जलभराव की दिक्कत झमाझम बारिश के साथ ही तेज हवाओं का भी जोर है। इससे जहां गर्मी और उमस से राहत मिली है, वहीं हर जगह जलभराव हो गया है। गाजियाबाद में बारिश के दौरान खम्बे में उतरे से 5 लोगों की मौत के बाद मेरठ में बारिश के दौरान बिजली काट दी गयी है। जिस वजह से कई जगहों पर काफी देर से लाइट नहीं है। वहीं, मौसम विभाग ने बताया है कि मेरठ-एनसीआर में अभी दो दिन और बारिश का क्रम जारी रहेगा।
आज सुबह से पूरे एनसीआर में जोरदार बारिश बताया जा रहा है कि मेरठ और एनसीआर में तड़के सुबह 5 बजे से तेज बारिश हो रही है। मेरठ के साकेत, जागृति विहार, ब्रामपुरी, शास्त्री नगर समेत दर्जनभर इलाकों में तेज बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया है। जलभराव से लोगों को दिक्कत हो सकती है। इससे पहले मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया था कि बुधवार और गुरुवार को सुबह से लेकर पूरे दिन में कई बार रुक-रुकर बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।