scriptपहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंड, इन शहरों में अगले 2 दिन में और गिरेगा पारा | weather update cold increases in next two days | Patrika News
मेरठ

पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंड, इन शहरों में अगले 2 दिन में और गिरेगा पारा

Highlights
– शीत लहर की चपेट में आया पश्चिम उत्तर प्रदेश- अधिकतम तापमान में भी तीन डिग्री की गिरावट- हाइवे पर कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार

मेरठDec 14, 2020 / 12:16 pm

lokesh verma

weather.jpg

Weather update

मेरठ. पूरा पश्चिम उत्तर प्रदेश इस समय शीत लहर की चपेट में आ चुका है। पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते वेस्ट यूपी में ठंड एकाएक बढ़ गई है। हाइवे और ग्रामीण इलाकों में कोहरा देखने को मिल रहा है। वहीं पिछले दो दिन से मेरठवासियों को सूरज के दर्शन नहीं हुए थे। मौसम में आद्रता बढ़ने से गलन बढ़नी शुरू हो चुकी है। हवा चलने से महानगरवासियों को प्रदूषण से कुछ राहत जरूर मिली है। पहाड़ों पर शनिवार को हुुुई बारिश से वेस्ट यूपी और एनसीआर के इलाकों में ठंड बढ़ रही है। सोमवार को उत्तरी-पश्चि‍मी से आने वाली शीत लहर के कारण मौसम ने करवट ले ली है। सोमवार को सुबह हल्का कोहरा छाया रहा।
यह भी पढ़ें- दिसंबर की सर्दी अब तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, जनवरी में पड़ेगी सबसे ज्यादा ठंड, इन 12 कोल्ड डे के साथ 14 दिनों तक रहेगा घना कोहरा

सोमवार सुबह कोहरा छटने से सूरज भी निकला। गुनगुनी धूप ने लोगों को राहत दी। वहीं नम हवाएं आद्रता बढ़ाएंगी। ऐसे में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आएगी। शाम को गलन बढ़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों से आ रहीं नम हवाओं ने पश्चि‍ि‍म यूपी में पारा लुढ़क गया है। धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में सर्दी बढ़ेगी। अभी मेरठ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार नहीं हैं।
https://youtu.be/DcXNcghpRW8
सोमवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री व न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सि‍यस के करीब रहने के आसार हैं। वहीं, रविवार से धूप के दर्शन नहीं हुए हैं। मगर, ठंडी हवा चली। ऐसे में शहर का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सि‍यस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम हो गया है। इस दौरान पश्चि‍म यूपी में कई शहरों का पारा सामान्य से नीचे लुढ़क गया।
मौसम विभाग की मानें तो इस बार ठंड कहर बरपाएगी। जनवरी में 12 दिनों तक कोल्ड-डे और 14 दिन तक घना कोहरा पड़ने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ों पर हुई बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वेस्ट यूपी के शहरों में अगले दो दिन तापमान और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी।

Hindi News / Meerut / पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंड, इन शहरों में अगले 2 दिन में और गिरेगा पारा

ट्रेंडिंग वीडियो