यह भी पढ़ेंः
पुलिस से परेशान इन दो बहनों ने राष्ट्रपति आैर प्रधानमंत्री से मांगी इच्छा मृत्यु, अब मचा हड़कंप अगले 48 घंटे तेज बारिश आैर आेले शनिवार की शाम से लेकर अगले 48 घंटे तक वेस्ट यूपी आैर एनसीआर में मौसम में बदलाव की चेतावनी दी गर्इ है। सरदार वल्लभ भार्इ पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले 48 घंटे तक मौसम बिगड़ने के आसार हैं। शनिवार की शाम से बारिश आने की संभावना बन रही है। जिसका असर रविवार को भी दिखार्इ देगा। तेज बारिश के अलावा वेस्ट यूपी-एनसीआर में तेज हवाएं आैर आेले पड़ने की भी संभावना है। शुक्रवार को मौसम कार्यालय में मेरठ का अधिकतम तापमान 23.3 व न्यनूतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
यह भी पढ़ेंः
स्कूल में छात्रों ने लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, मच गया हंगामा, फिर हुआ ये काम, देखें वीडियाे सुबह-शाम हो रही ठंड हफ्तेभर में जिस तरह मौसम में बदलाव आया है। उससे वेस्ट यूपी-एनसीआर में सुबह आैर शाम को ठंड हो रही है, जबकि दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन रात को मौसम सर्द हो रहा है। शनिवार व रविवार को मौसम में बदलाव से दिन व रात के तापमान में गिरावट आएगी।