VIDEO:
हाइवे पर ‘मौत की दौड़’ का यह वीडियो देख दिल दहल जाएगा आपका वेस्ट यूपी-एनसीआर में पिछले कई दिनों से आसमान में बादल तो हैं, लेकिन गर्मी-उमस के कारण बारिश नहीं हो पा रही है। इसकी वजह मौसम वैज्ञानिक ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण को बता रहे हैं। मेरठ में सितंबर माह में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है, इससे सितंबर में इतनी गर्मी का 15 साल पुराना रिकार्ड टूटा है। 2005 में 12 सितंबर को अधिकतम तापमान 32.9 और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस था, जो 2019 में क्रमशः 33.4 व 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि सितंबर में इतना तापमान बढ़ना ठीक नहीं है, यह ग्लोबल वार्मिंग व प्रदूषण के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को मानसून सीजन की आखिरी अच्छी बारिश होने की संभावना है। इससे पहले और बाद में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।