scriptWeather Forecast कमजोर हुआ यास चक्रवात, अब नौतपा बढाऐगा तापमान | Weather forecast yaas cyclone became weak nautapa will increase temp | Patrika News
मेरठ

Weather Forecast कमजोर हुआ यास चक्रवात, अब नौतपा बढाऐगा तापमान

Weather forecast अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हो रही बढोत्तरी, यास cyclone yaas के चलते बढ़ेगी उमस और गर्मी, मई के गर्मी की कसर जून में होगी पूरी

मेरठMay 27, 2021 / 05:51 pm

shivmani tyagi

Weather forecast

Weather forecast

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. यास चक्रवात ( yaas Cyclone ) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आते-आते कमजोर हो जाएगा। वेस्ट यूपी में इसका असर उतना नहीं पड़ेगा जितना देश के अन्य राज्यों में हुआ है। हालांकि मौसम विभाग ( Weather forecast today ) ने यास के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो दिन हल्की बारिश की आशंका व्यक्त की थी लेकिन जिस तरह से चक्रवात कमजोर हुआ है। उससे अब यही उममीद जताई जा रह है कि बारिश भी ना के बराबर ही हो।
यह भी पढ़ें

Cyclone Yaas: यूपी की ओर तेजी से बढ़ रहा है तूफान ‘यास’, तीन से चार दिन तक तेज हवा और बारिश की चेतावनी

भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम के प्रधान कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एन सुभाष के अनुसार इस समय गर्मी धीरे-धीरे बढ़ रही है। सूरज की किरणें ( Sun rays ) पृथ्वी की सतह पर सीधी पड़ रही हैं चलते तापमान में वृद्धि हो रही है। यास के कमजोर पड़ने से उमस और गमी में बढोत्तरी होगी। मई माह में जो गर्मी नहीं पड़ी उसकी कसर जून में पूरी होगी। जून में गर्मी होनेे से मानसून में अच्छी बारिश होगी। इस समय अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में धीर-धीरे वृद्धि हो रही है। अगले पांच दिन तक मौसम ( mausam ) शुष्क रहेगा और पारा बढ़कर 40 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना है जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी से जूझना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

तूफान यास का असर, उड़ानें रद, एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

गुरुवार को हवा की रफ्तार भी बिल्कुल ना के बराबर है। जिसके चलते सूरज की तेज धूंप और अधिक तीखी महसूस हो रही है। सुबह से ही तेज धूप और हल्की उमस से लोग बेहाल होने लगे हैं। मौसम में यह बदलाव जून में तेज गर्मी का कारण बनेगा।

Hindi News / Meerut / Weather Forecast कमजोर हुआ यास चक्रवात, अब नौतपा बढाऐगा तापमान

ट्रेंडिंग वीडियो