यह भी पढ़ेंः
झमाझम बारिश से लोगों को मिली राहत, किसान भी हुए खुश यह भी पढ़ेंः
काफी इंतजार के बाद जब हुर्इ झमाझम बारिश तो सबने ली राहत आैर एेसे की मस्ती, देखें तस्वीरें वेस्ट यूपी में 24 घंटे बाद अच्छी बारिश के आसार मौसम वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि वेस्ट यूपी में 19 आैर 20 जुलार्इ को मानसून की अच्छी बारिश होने जा रही है, यानी 24 घंटे आैर इंतजार करना होगा। लोगों को यह बारिश कर्इ दिनों के लिए सुकून दिलाएगी। इस मानसून सीजन में अभी तक पिछले शनिवार को ही बारिश हुर्इ थी। इसके बाद से अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास चल रहा है। मेरठ के मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भार्इ पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि तेजी से गर्मी बढ़ने के कारण मौसम में बदलाव आने वाला है आैर बुधवार से यह बदलाव देखा जा सकेगा, इसलिए 19 आैर 20 जुलार्इ को वेस्ट यूपी में अच्छी बारिश आएगी आैर यह बारिश किसाानों को भी राहत देने वाली होगी। तापमान में भी गिरावट आएगी।