कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ कृषि मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि आने वाली 18 से 22 जुलाई के बीच में मेरठ सहित पश्चिमी उप्र में अच्छी बारिश हो होगी। मेरठवासी गर्मी और उमस के प्रभाव से परेशान थे। तापमान भी समान्य से अधिक चल रहा था। इस बार मानसून के शुरूआती दौर में जैसी बारिश की उम्मीद की गई थी। वह नहीं हुई। जिससे किसान भी परेशान हैं।
यह भी पढ़े : Swachh Bharat Mission in Meerut : कूड़े के पहाड़ नालों की गंदगी क्रांतिधरा की पहचान, ये है सुंदर स्वच्छ मेरठ का हाल पिछले दस दिन से मेरठवासी झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं। बीच में एक दिन के लिए बारिश हुुई लेकिन उसके बाद मौसम ऐसा खुला कि धूप और उसम ने लोगों को परेशानी में डाल दिया। डा0 सुभाष ने बताया कि मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। आगामी 18 से 22 जुलाई के बीच में बारिश की संभावना है। मेरठ में एक जुलाई को मानसून ने दस्तक दे दी थी। लेकिन उसके बाद से मेरठवासी बारिश की एक—एक बूंद के लिए तरस गए। हालत ये हो गई कि तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी होने लगी और गर्मी भी अपने चरम पर पहुंच गई। हालांकि अभी भी बूंदाबांदी के बाद गर्मी से किसी प्रकार की कोई राहत नहीं मिली है। लेकिन मौसम विभाग ने 18 जुलाई के बाद राहत की संभावना जताई है।