दशहरे पर बारिश ने पिछले 11 साल कका रिकार्ड तोड़ दिया। मेरठ में 2012 से 5 अक्टूबर 22 के बीच यानी इन 11 सालों में दूसरी बार दशहरे पर बारिश का संयोग बना। इससे पहले 24 अक्तूबर 2012 को दशहरे के दिन दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। 2022 में इस बार 5 अक्टूबर दशहरे के दिन 0.01 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। वहीं बुधवार को दशहरे के दिन मेरठ में दिन का तापमान 33.1 डिग्री और रात का 23 डिग्री रिकार्ड किया गया। गत मंगलवार के सापेक्ष दिन के तापमान में 2.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।