scriptWeather News: बारिश को लेकर जारी हुआ अलर्ट, इन दो दिन जमकर बरसेंगे मेघा | weather and rain alert for coming days in west up | Patrika News
मेरठ

Weather News: बारिश को लेकर जारी हुआ अलर्ट, इन दो दिन जमकर बरसेंगे मेघा

Highlights:
-रविवार को भी हुई हल्की बूंदाबादी -लोगों को मिली बढ़ते तापमान से राहत -20 से 22 तक भारी बारिश की संभावना

मेरठJul 19, 2020 / 01:26 pm

Rahul Chauhan

mosam.jpg
मेरठ। वेस्ट यूपी में मानसून देरी से आया और शुरुआत में कमजोर भी रहा। इसके कारण मेरठ समेत कई जनपदों में गर्मी-उमस से लोग परेशान हो गए। शनिवार को मानसून की पहली बारिश रही। रविवार की सुबह भी बौछारें पड़ी, इससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को बढ़ते तापमान से राहत मिली, क्योंकि बारिश के कारण तापमान में पिछले दो दिनों में कमी आयी है। मौसम वैज्ञानकिों का कहना है कि मेरठ समेत वेस्ट यूपी के कई जनपदों में मानसून की अब अच्छी बारिश होगी और 20 स 22 जुलाई भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

ट्रैक्टर-ट्राली में को टक्कर मारता हुआ फ्लाईओवर से नीचे गिरा ट्रक, लोगों में मची भगदड़

दरअसल, मानसून की बारिश शनिवार और रविवार को हुई। सुबह की बारिश के कारण तापमान नियंत्रित रहा। शुक्रवार से शनिवार की सुबह तक करीब 97 मिलमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इससे शहर में कई जगह जलभराव की समस्या बनी। आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 20, 21 और 22 को भी अच्छी बारिश होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें

अवैध रूप से चल रही डेयरी पर कार्रवाई करने गई नगर निगम की टीम, लोगों ने वापस दौड़ाया

//www.dailymotion.com/embed/video/x7v39f3?autoplay=1?feature=oembed
वेस्ट यूपी में इस बार मानसून देरी से आया है और हर बार से कमजोर भी रहा। इससे तापमान में बढ़ोतरी के साथ उमस भी रही। इसके साथ-साथ बिजली की कटौती से भी लोग परेशान रहे। बारिश से लोगों को राहत मिली है। साथ ही यह बारिश खेती के लिए भी काफी लाभकारी है। कृषि प्रणाली संस्थान के प्रधान मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष ने बताया कि 20 से 22 जुलाई के बीच भारी बारिश का अनुमान है। रविवार को भी देर शाम तक अच्छी बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Meerut / Weather News: बारिश को लेकर जारी हुआ अलर्ट, इन दो दिन जमकर बरसेंगे मेघा

ट्रेंडिंग वीडियो