यह भी पढ़ेंः
इस लोकसभा सीट पर 2014 से कम हुआ मतदान,बदल सकते है चुनावी समीकरण आॅन लाइन आयी एेसी शिकायतें मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीटों पर सुबह से ही मतदान को लेकर काफी उत्साह रहा। इस दौरान कलेक्ट्रेट में शिकायतें भी काफी संख्या में आयी। आॅन लाइन शिकायतों में सी-विजिल पर पांच शिकायतें आयी। एक कर्मचारी ने आॅन लाइन के सी-विजिल पर पूछा कि मतदान के दौरान रिजर्व कार्मिकों को भुगतान किया जाएगा या नहीं। मेरठ कैंट के बूथ 268 को लेकर शिकायत आयी कि मैं दो घंटे से लाइन में हूं, लेकिन वोटिंग नहीं हो रही। एक अन्य शिकायत मेरठ कैंट के बूथ 376 को लेकर आॅन लाइन हुर्इ कि यहां मशीन काम नहीं कर रही, वोटिंग नहीं हो रही। चौथी शिकायत थी कि मेरठ कैंट के बूथ 268 पर यहां वोटरों की भीड़ नहीं है लेकिन मत प्रतिशतता लगातार बढ़ती जा रही है। एक आॅन लाइन शिकायत राजनकुंज इलाके की थी, इसमें एक वोटर ने कहा कि प्रत्याशी ने यहां र्इ-रिक्शा लगा रखी है आैर मतदाताआें को वोट के लिए ले जा रहा है। सभी शिकायतों को सेक्टर मजिस्ट्रेट भेजकर हल कराया गया।
यह भी पढ़ेंः
मेरठ में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, मतदान प्रतिशत देखकर बढ़ी उम्मीदवारों की धडकनें वीवीपैट को लेकर 65 शिकायतें कंट्रोल रूम में वीवीपैट को लेकर 65 शिकायतें दर्ज हुर्इ। जिनका हल कराया गया। इसके अलावा इसमें 150 से 200 शिकायतें कंट्रोल यूनिट व इलेक्ट्रोल यूनिट में परेशानी में रही। कंट्रोल रूम के नंबर पर कर्इ स्थानों से वीवीपैट से पर्ची नहीं निकलने, वीवीपैट में मतदान नहीं दिखने, र्इवीएम व वीवीपैट के मतदान में अंतर की शिकायतें रही। प्रशासन के फोन नंबर 1950 पर भी 20 शिकायतें आयी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..
UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें
patrika Hindi News App