दरअसल, मामला प्यारे लाल जिला अस्पताल का है। जहां के एक डॉक्टर का सीएमओ (CMO) के पद पर प्रमोशन कर शाहजहांपुर (Shahjahanpur) ट्रांसफर कर दिया गया है। जिसके चलते वह यूपी के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) जय प्रताप सिंह (Jai Pratap Singh) से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें सीएमओ नहीं बनना और उन्हें मेरठ में ही रहने दिया जाए। इसके पीछे उन्होंने कुछ पारिवारिक कारणों का हवाला दिया। मंत्री और डॉक्टर के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस वीडियो मंत्री डॉक्टर से कह रहे हैं कि सीएमओ बनने के लिए अक्सर सिफारिशें आती हैं, लेकिन वह इस पद पर जाने से मना कर रहे हैं। उन्होंने डॉक्टर से लिखित रूप में अपनी परेशानी देने को कहा। जिस पर वह संज्ञान करेंगे। वहीं डॉक्टर ने भी इस बात को माना है कि उनका ट्रांसफर शाहजहांपुर में सीएमओ के पद पर किया गया है, लेकिन पारिवारिक कारणों से वह सीएमओ के पद पर वहां नहीं जाना चाहते।
गौरतलब है कि बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने मेरठ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में गंदगी समेत तमाम अन्य बातों को लेकर मंत्री ने सीएमएस को जमकर फटकार भी लगाई। इस दौरान पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त वाजपेयी भी उनसे मिले और उन्होंने आयुष्मान योजना में अपात्रों को शामिल किए जाने की शिकायत की।