scriptVIDEO: रिश्वत की वीडियो वायरल होते ही दरोगा पहुंचा पीड़ित के घर, बोला- बस इस बार बचा लो | Video viral taken bribe UP Police sub-inspector in Meerut | Patrika News
मेरठ

VIDEO: रिश्वत की वीडियो वायरल होते ही दरोगा पहुंचा पीड़ित के घर, बोला- बस इस बार बचा लो

Highlights

मेरठ के मवाना थाने में तैनात है दरोगा
वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
एसएसपी ने दिए मामले की जांच के निर्देश

 

मेरठJan 09, 2020 / 07:04 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। रिश्वत (Bribe) लेने का वीडियो वायरल (Video Viral) होते ही दरोगा (Sub-Inspector) पीड़ित की शरण में पहुंच गया। रिश्वत लेने का आरोपी दारोगा पीडि़त को मनाने उसके घर पर पहुंचा और कहा कि इस बार बचा लो आगे से तुम्हारे सारे काम फ्री करूंगा।
यह भी पढ़ेंः Nirbhaya Case: पवन जल्लाद अब जेल में लगाएगा हाजिरी और रोजाना दो घंटे फांसी देने की रिहर्सल भी करेगा, Video

मवाना थाने (Mawana Police Station) के दरोगा की रिश्वत लेते हुए जो वीडियो वायरल हुई है उसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दरोगा अपनी चौकी पर ताला लगाकर गायब हो गया है। बता दें मवाना में पिछले साल होर्डिंग लगाने को लेकर दो व्यक्तियों के बीच में मारपीट हो गई थी। जिसमें आदित्य रस्तोगी ने राहुल चौधरी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन विधायक दिनेश खटीक के हस्तक्षेप के बाद समझौता हो गया था और पीडि़त ने एफिडेविट दे दिया था।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: पश्चिम विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में रिकार्ड घटेगा तापमान, बढ़ेगा कोहरा

दरोगा मुकदमे में एफआर लगाने की बजाय शोरूम मालिक पर दबाव बनाकर पैसों की मांग करने लगा और खुद ही फोन करता था। राहुल चौधरी ने बताया कि उसने 2 बार में 51 सौ रुपए दरोगा को दिए और इस दौरान वीडियो भी रिकॉर्ड कर ली। बता दें कि दरोगा अपनी आईएएस बेटी के नाम पर लोगों पर प्रभाव जमाता है। इस बारे में जब एसएसपी अजय साहनी से बात की गई तो उनका कहना था मामला संज्ञान में है। मामले की जांच करवाई जा रही है।

Hindi News / Meerut / VIDEO: रिश्वत की वीडियो वायरल होते ही दरोगा पहुंचा पीड़ित के घर, बोला- बस इस बार बचा लो

ट्रेंडिंग वीडियो