UP Weather Report : अक्टूबर में हुई बेमौसम बारिश के बाद अब नवंबर के शुरूआती दिन से ही तापमान तेजी से गिरना शुरू हो गया है। हालांकि तापमान का गिरना अक्बूबर के अंतिम सप्ताह से ही जारी था। लेकिन एक नवंबर को रात और दिन के तापमान में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम इस समय जिले का 14 डिग्री से नीचे आ गया है और अधिकतम भी इस समय 25-27 डिग्री के बीच चल रहा है।
मेरठ•Nov 02, 2021 / 03:38 pm•
Nitish Pandey
Hindi News / Meerut / UP Weather Report : सर्दी को लेकर हो जाए सतर्क, तेजी से गिर रहा रात-दिन का तापमान