शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि पिछली सरकार में बडे़ पैमाने पर भ्रष्टाचार हुए हैं। शिक्षा विभाग भी इससे अछूता नहीं था। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी आदत मदरसों और स्कूलों की पड़ी थी। जिन्हें अपने में सुधार लाना है और पढ़ाइे मामले में खुद को साबित करना है। उन्होंने कहा कि जहां छात्रवृत्ति को लेकर घोटाले हो रहे हैं उनमें चाहे मदरसे हो या स्कूल सभी जगह से इन घोटालों को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के विकास के लिए कई विकाय योजनाएं चलाई जा रही हैं। निजी स्कूल की तरह सरकारी स्कूलों में योगी सरकार में अब पूरी सुविधाएं दी जा रही हैं। स्कूलों में अभी तक किताबें नहीं उपलब्ध हो पाई है। इस पर उनका कहना था कि इस मामले में जांच कराई जाएगी और सभी स्कूलों में एक-एक बच्चे तक किताबें भिजवाई जाएंगी।
राजनीति की बात करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को प्रदेश की कमान सौंपी है संगठन के व्यक्ति हैं इसी के साथ वे जमीनी स्तर के नेता भी हैं। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से भाजपा को और अधिक मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी जाति विशेष या संप्रदाय की पार्टी नहीं है। यह सभी की पार्टी है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग ककी समीक्षा की।