UP में देह व्यापार के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, तस्करी के लिए नेपाल से लाई गईं 28 लड़कियां बरामद बीते शुक्रवार को नेशनल हाईवे स्थित होटल ब्लैक पेपर रेस्टोरेंट के मालिक व भाजपा पार्षद मुनीष पंवार और मोहददीनपुर चैकी इंचार्ज सुखपाल पंवार के बीच बुरी तरह से मारपीट की थी। मामला खाने को लेकर विवाद से शुरू हुआ था। दरोगा के साथ उसकी महिला अधिवक्ता भी थी। पार्षद और रेस्टोंरेट मालिक पर आरोप है कि उसने महिला अधिवक्ता के साथ भी छेड़छाड़ व अभद्रता की थी। पार्षद के दो सालों व कर्मचारियों ने भी दरोगा के साथ बदसलूकी की और उसको गिरा दिया था। दरोगा और महिला अधिवक्ता की एफआईआर पर पार्षद और रेस्टोरेंट संचालक को जेल भेज दिया गया है। जबकि दरोगा को लाइन हाजिर किया गया है।
प्रशासन ने जारी की नई एडवाइजरी, 3 से ज्यादा बार तोड़ा ट्रैफिक नियम तो सस्पेंड हो जाएगा लाइसेंस एडीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि वर्दी पर हाथ डालना गंभीर अपराध है। इसमें सीधे कानूनी कार्रवाई ही होगी। उन्होंने कहा कि दरोगा को पीटा गया और वीडियो बनाई गई। इससे साफ जाहिर होता है कि होटल संचालक में कहीं भी कानून का भय नहीं दिखा। सरेआम गुंडागर्दी करने वालों केा बक्शा नहीं जाएगा।