पहले अमृत स्नान पर कैसा रहेगा महाकुंभ का मौसम? इस दिन बारिश का Alert जारी
Maha Kumbh 2025 Weather: 14 जनवरी को महाकुंभ का पहला स्नान आयोजित होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि प्रयागराज और महाकुंभ नगर में दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा…
Maha Kumbh 2025 Weather: महाकुंभ का पहला अमृत स्नान 14 जनवरी को आयोजित होगा। इस दिन लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचेगे। ऐसे में, मौसम का हाल जानना जरूरी हो जाता है, ताकि श्रद्धालु सही तैयारी के साथ इस महत्वपूर्ण दिन का हिस्सा बन सकें। आइए जानते हैं, कल और परसो प्रयागराज का मौसम कैसा रहेगा।
मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों के लिए ठंड का अलर्ट जारी किया है। साथ ही, 14 जनवरी को प्रयागराज में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इस दौरान विजिबिलिटी 50-200 मीटर रहने की संभावना है। IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयागराज और महाकुंभ नगर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 15 और 16 जनवरी को भी मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं है।
यह भी पढ़ें:
इस दिन होगी बारिश
14 और 15 जनवरी को प्रयागराज में बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। हालांकि, 16 जनवरी को प्रयागराज में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में श्रद्धालु अपने साथ छाता या रेनकोट लेकर जाएं।