यह भी पढ़ेंः
सावन में बिल्व पत्र का है विशेष महत्व, शिवलिंग पर अर्पित करने से भोलेनाथ की बरसेगी कृपा कांवड़ यात्रा का सामान आैर दाम केसरिया रंग की प्रिंटेड टी शर्ट-80 रुपए से 300 रुपए तक। केसरिया रंग की हॉफ पैंट-100 रुपए से 400 रुपए तक। केसरिया रंग का प्रिंटेड गमछा-80 रुपए से 300 रुपए तक। कांवड़ियों का थैला-50 रुपए से 250 रुपए तक। पैसे, मोबाइल आदि रखने का बैग-100 रुपए से 400 रुपए तक।
यह भी पढ़ेंः
कांवड़ यात्रा 2018 Live: राजस्थान के शिवभक्त यूपी के इस शहर में आए सबसे पहले, 25 साल में इतनी बदली यह यात्रा तिरंगा भी डिमांड में कांवड़ का सामान बेचने वाले राजेश का कहना है कि कांवड़िएं अपनी केसरिया ड्रेस के साथ-साथ तिरंगा झंडा भी खरीदकर ले जा रहे हैं। इस बार तिरंगे को लेकर ज्यादा कांवडियों में ज्यादा क्रेज दिख रहा है। कांवड़ लेने जा रहे ओमप्रकाश ने बताया कि वह तीन साल से लगातार कांवड़ ला रहा है। इस बार भी तिरंगे के साथ कांवड़ लेकर आएगा।