scriptExclusive- UP Board के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इस पेपर में किसी ने भी नहीं की नकल | UP Board Exam 2018 Made Many Records Which Are Unbreakable | Patrika News
मेरठ

Exclusive- UP Board के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इस पेपर में किसी ने भी नहीं की नकल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बने कई रिकॉर्ड

मेरठApr 28, 2018 / 11:17 am

sharad asthana

up baord result
केपी त्रिपाठी, मेरठ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का रिजल्ट 29 अप्रैल को आ रहा है। इस बार हुई बोर्ड परीक्षा में कई मायनों में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इसमें से एक यह भी है कि अमेरिका के सेटन हाल विश्वविद्यालय में जितने छात्र पढ़ाई करते हैं, उसके 100 गुना से अधिक छात्रों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा को छोड़ दिया है। इसके अलावा इस बार लगभग सभी पेपरों में नकलची पकड़े गए हैं केवल एक को छोड़कर। जी हां, इंटर के एक पेपर में पूरे प्रदेश में एक भी नकलची नहीं पकड़ा गया। ऐसा यूपी बोर्ड के इतिहास में पहली बार हुआ है। वहीं, 29 अप्रैल को आ रहे रिजल्ट को आप इस लिंक http://results.patrika.com/ पर क्लिक करके भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें

UP Board Result 2018: इस तरह करें आप टॉपर्स की काॅपियों से अपने उत्तरों को चेक, पता चल जाएगी गलती

औद्योगिक संगठन द्वितीय प्रश्नपत्र में नहीं पकड़ा गया कोई नकलची

क्षेत्रीय बोर्ड सचिव राणा सहस्त्रांशु सुमन का कहना है कि इंटरमीडिएट की आखिरी परीक्षा औद्योगिक संगठन द्वितीय प्रश्नपत्र की थी। इसमें प्रदेशभर में कोई नकलची नहीं पकड़ा गया। बोर्ड के इतिहास में यह पहली बार है कि जबकि किसी विषय में कहीं से कोई नकलची नहीं पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें: 29 अपैल को 12.00 बजे नहीं बल्कि अलग-अलग इस टाइम पर आएगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

अमेरिका के इस विश्वविद्यालय के कुल छात्रों के मुकाबले 100 गुना से अधिक स्टूडेंट्स ने छोड़ा पेपर
मेरठ रीजनल कार्यालय के क्षेत्रीय सचिव राणा सहस्त्रांषु सुमन के अनुसार, मेरठ रीजनल कार्यालय में परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या तीन लाख के आसपास है। सही संख्या परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ही दी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा छोड़ी है जबकि अमेरिका के सेटन हाल विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या 11 हजार के आसपास है। इस हिसाब से देखा जाए तो उस यूनिवर्सिटी के कुल छात्रों की संख्या के 100 गुने से ज्यादा स्टूडेंट्स ने तो यहां एग्जाम छोड़ दिया है। यूपी बोर्ड के इतिहास में यह भी एक रिकॉर्ड है।
यह भी पढ़ें: UPSC EXAM: बिजनौर के साद मियां ने हासिल की 25वीं रैंक, ये है सफलता के मंत्र

परीक्षा शुरू होते ही बाहर हो गए थे 80 हजार परीक्षार्थी

बोर्ड परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले हाईस्कूल और इंटर के लगभग 80000 से अधिक विद्यार्थियों को परीक्षा से बाहर कर दिया गया था। ये फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कराकर परीक्षा देने की ताक में थे। अकेले मेरठ रीजनल बोर्ड कार्यालय से ही करीब 20 हजार परीक्षार्थियों के फाॅर्म रिजक्ट किए गए थे।
यह भी पढ़ें: UPSC Results : उम्मीद नहीं छोड़ी, हार नहीं मानी और पास कर ली सबसे कठिन परीक्षा…पढ़ें टॉपर्स की सक्सेस स्टोरी

रिकाॅर्ड 16 दिन में समाप्त हुई परीक्षा

इस बार हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू हुई थीं। हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी को ही समाप्त हो गई, जो एक रिकॉर्ड है क्योंकि मात्र 14 दिन के अंदर ही हाईस्कूल की परीक्षा संपन्न करा दी गई। वहीं, इंटर की परीक्षा उसके दो दिन बाद समाप्त हुई थी।

Hindi News / Meerut / Exclusive- UP Board के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इस पेपर में किसी ने भी नहीं की नकल

ट्रेंडिंग वीडियो