कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कृषि विभाग जो भी अनुदान दे रहा है वह अलग-अलग किसानों को मिलना चाहिए। बीजों को एक ही परिवार के किसानों को न देकर अलग-अलग परिवार के किसानों को देना चाहिए। खेती में महिलाओं की भागीदारी बढ रही है। उन्होंने कहा कि चार हजार रुपये करोड लगाकर एक एग्रीकल्चरल इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड बनाने की बात हो रही है। उन्होंने कहा कि ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम को बढावा दिया जाये। सरकार अवारा पशुओं को एक जगह रखकर उनके खाने पीने की व्यवस्था कर रही है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जनपद की कृषि उत्पादन और पशुपालन संबंधी समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ रखा।
इस अवसर पर आयुक्त सुरेन्द्र सिंह ने मेरठ मंडल की व जिलों के जिलाधिकारियों और मुख्य विकास अधिकारियों ने अपने-अपने जनपद की कृषि संबंधी समस्याओं से कृषि उत्पादन आयुक्त को अवगत कराया। इस अवसर पर सचिव कृषि विभाग अनुराग यादव, निदेशक उप्र राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद अंजनी कुमार सिंह, आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सुरेन्द्र सिंह, आयुक्त मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद श्री आजंनेय कुमार, आयुक्त सहारनपुर मंडल सहारनपुर, सभी जिलों के जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी, विभिन्न कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, तीनों मंडलों से आये किसान आदि उपस्थित रहे।