यह भी पढ़ेंः
Weather Alert: कोहरा और हवा कम होने से तापमान में गिरावट, अगले 48 घंटे में तेज बारिश का अलर्ट पाकिस्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 172 रन बनाए, जिसे भारत ने दस विकेट शेष रहते आसानी से जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका के पोटेचफस्ट्रेम के सेनवेस पार्क मैदान में खेले गए इस सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। पाकिस्तान की पूरी टीम 43.1 ओवर में 172 रन बनाकर सिमट गई। इसमें ओपनर हैदर अली ने 56 और मध्यक्रम के बल्लेबाज रोहेल नजीर ने 62 रन का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाजों ने नपीतुली गेंदबाजी की, इससे पाकिस्तान बल्लेबाज दबाव में आ गए और विकेट गंवाते रहे। कार्तिक त्यागी ने दो, एसएस मिश्रा ने तीन, ए. अंकोलेकर व जयसवाल ने एक-एक विकेट लिया। भारतीय फील्डिंग भी शानदार रही। कप्तान प्रियम गर्ग ने अच्छी कप्तानी का प्रदर्शन किया और अपने गेंदबाजों को लगातार बदला, जिससे पाकिस्तान के विकेट गिरते रहे और बल्लेबाज लौटते रहे। प्रियम गर्ग मेरठ के भामाशाह पार्क के प्रशिक्षु हैं। साथ ही कार्तिक त्यागी भी इसी मैदान का क्रिकेटर है।