यह भी पढ़ेंः
मेरठ में चार नए केस मिलने से कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए 64, दो थानों के 55 पुलिसकर्मियों की होगी जांच बता दें कि इन दोनों बहनों के कोरोना पॉजिटिव के बारे में रात आई रिपोर्ट से पता चला था। उसके बाद से ही पुलिस ने दो बहनों के संपर्क में आए प्रत्येक व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। वहीं इन दोनों बहनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे लॉकडाउन के बावजूद भी मोहल्ले में घूमती रहीं। इस दौरान वे करीब 30 लड़कियों और महिलाओं से मिली। उनके मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल में भी कई लड़कियों के नाम सामने आए हैं। ऐसे में फिलहाल दोनों बहनों से जुड़ीं 30 लड़कियों को उनके घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया। साथ ही उनके परिवार को भी घरों में रहने के आदेश दिए हैं, ताकि कोरोना के संक्रमण से अन्य लोगों को बचाया जा सके। इन परिवारों को निर्देश भी दिए गए हैं कि कोरोना संक्रमण का अंदेशा हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। ताकि उनका कोरोना टेस्ट हो सके।
यह भी पढ़ेंः
Coronavirus: कोरोना वायरस से चार मरीजों ने जीती जंग, बताया- संक्रमित होने के बाद लगता था ऐसा एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि दोनों बहनों के पिता पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। ऐसे में उनके आसपास रहने वाले लोगों को भी घरों में रहने की हिदायत दे दी गई है। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि इस तरह की लापरवाही खुद के लिए तो परेशानी में डाल ही रही हैं साथ ही समाज के उन लोगों के लिए भी मुसीबत पैदा कर रही है, जो कि बिना किसी कारण के कोरोना की जद में आ रहे हैं।