scriptEncounter In Meerut : अंतराष्ट्रीय मोबाइल चोर गैग के दो बदमाश मेरठ एसओजी की गोली का शिकार | Two miscreants of international mobile thief Sharad Goswami gang injured in encounter with Meerut SOG | Patrika News
मेरठ

Encounter In Meerut : अंतराष्ट्रीय मोबाइल चोर गैग के दो बदमाश मेरठ एसओजी की गोली का शिकार

Encounter In Meerut आज शनिवार को दिन निकलते ही मेरठ का मेडिकल इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा। दिन निकलते ही एसओजी और दो बदमाशों की आमने सामने मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से गोलियां चली। जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। दोनों घायल बदमाश अंतराष्ट्रीय मोबाइल चोर शरद गोस्वामी गैंग के सदस्य हैं।

मेरठJul 16, 2022 / 12:25 pm

Kamta Tripathi

Encounter In Meerut : अंतराष्ट्रीय मोबाइल चोर गैग के दो बदमाश मुठभेड़ में मेरठ एसओजी की गोली का शिकार

Encounter In Meerut : अंतराष्ट्रीय मोबाइल चोर गैग के दो बदमाश मुठभेड़ में मेरठ एसओजी की गोली का शिकार

Encounter In Meerut अंतराष्ट्रीय मोबाइल चोर शरद गोस्वामी गैंग पर पुलिस ने शिकंजा और अधिक कस दिया है। आज गैंग के दो सदस्य एसओजी से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों घायल बदमाशों को मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। मेडिकल थाना पुलिस और एसओजी को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश चोरी के मोबाइलों का सौदा करने के लिए मेडिकल क्षेत्र में आने वाले हैं। इसकी जानकारी होने पर एसओजी और मेडिकल थाना पुलिस ने चारों ओर जाल बिछा दिया। इस दौरान तीन लोग बाइक से आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रूकने का इशारा किया। लेकिन इस दौरान बदमाशों ने एसओजी टीम और पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार होने की कोशिश की।
एसओजी टीम ने भी फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद बदमाशों की ओर से भी फायरिंग शुरू हुई। दोनों ओर से चली गोलियों में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी। जिसमें दोनों घायल हो गए। जबकि एक बदमाश मौके से भाग निकला। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि घायल दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। घायल बदमाश इंटरनेशनल मोबाइल चोर शरद गोस्वामी गैंग का सदस्य बताया जा रहा है। बदमाशों के पास से एक तमंचा, एक पिस्टल और आठ मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद हुई है। बदमाशों के नाम शरद गोस्वामी गैंग अरशद व शाहरुख हैं। गिरफ्तार बदमाश अरशद थाना देहली गेट से गैंगस्टर में वांटेड है।
यह भी पढ़े : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा पर मारपीट करने वाले एसओजी सिपाही का एक और कारनामा


इंटरनेशनल मोबाइल तस्कर शरद गोस्वामी कौन?
कुख्यात इंटरनेशनल मोबाइल चोर गैंग के माफिया शरद गोस्वामी का जाल पूरे देश में फैला हुआ था। देश के प्रत्येक राज्य के जिलों के मोबाइल चोर शरद गोस्वामी के संपर्क में रहते थे। शरद चोरी के मोबाइलों के पासवर्ड और आईएमईआई को बदलकर विदेश भेज देता था। जहां से अच्छी खासी रकम मिलती थी। इस गैंग का दुस्साहस इतना था कि कोर्ट परिसर में भी मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते थे। लेकिन आज तक न मोबाइल मिला और न ही चोर का पता लगा। मेरठ ही नहीं पूरे देश में इस अंतरराष्ट्रीय मोबाईल लूट करने वाले संगठित गिरोह शरद गोस्वामी गैंग का नेटवर्क फैला हुआ है।

Hindi News / Meerut / Encounter In Meerut : अंतराष्ट्रीय मोबाइल चोर गैग के दो बदमाश मेरठ एसओजी की गोली का शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो