scriptकिन्नर समाज ने ऐसे मनाया रक्षा बंधन, 10 दिन से कर रहे थे तैयारी | transgender celebrate raksha bandhan | Patrika News
मेरठ

किन्नर समाज ने ऐसे मनाया रक्षा बंधन, 10 दिन से कर रहे थे तैयारी

Highlights
-मेरठ में किन्नरों ने मनाया रक्षाबंधन -अपने धर्म और मजहब के हिसाब से मनाते हैं पर्व -राखी बांधकर लेते—देते हैं एक—दूसरे से वचन

मेरठAug 04, 2020 / 03:46 pm

Rahul Chauhan

0402.jpg
मेरठ। रक्षाबंधन पूरे देश में मनाया जाता है। ये सिर्फ भाई बहनों का ही पर्व नहीं होता। इसको किन्नर समाज के लोग भी मनाते हैं। वहीं किन्नर समाज जिनको जन्म से ही समाज से अलग कर दिया जाता है। जिनको समाज में सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता है। ये लोग भी अपने मजहब और धर्म के हिसाब से त्यौहार मनाया करते हैं। लेकिन इनके त्यौहार मनाने का तरीका कुछ अलग ही होता है। मेरठ में भी किन्नर समाज ने रक्षाबंधन का पर्व मनाया।
यह भी पढ़ें

UP POLICE की बड़ी लापरवाही, सूटकेस में जिस महिला का मिला था शव वह निकली जीवित

रक्षा बंधन का पर्व मनाने वाली किन्नर चांदनी ने बताया कि किन्नर का कोई भाई नहीं होता है। वे तो आपस में ही एक-दूसरे को राखी बांधते हैं और मरते दम तक इस रिश्ते को निभाने का वचन लेते देते हैं। किन्नर चांदनी कहतीं हैं कि रक्षाबंधन के दिन वे सबसे पहले अपने इष्टदेव की पूजा करते हैं और लोगों की तरह ही इन्हें भी रक्षाबंधन का इंतजार रहता है। रक्षाबंधन के दिन सुबह वे अपने तीर्थ स्थान पर गए और वहां जाकर हवन इत्यादि कर सावन माह की विदाइ के लिए भगवान शिव की पूजा अर्चना की।
यह भी पढ़ें

दोस्तों के बीच हुआ विवाद तो घर में घुसकर जमकर की तोड़फोड़, फायरिंग कर दे डाली धमकी

किन्नर समाज के कुछ लोग इस पर्व को भुजारिया पर्व भी कहते हैं। इस पर्व की तैयारी किन्नर समाज में 10 दिन पहले शुरू हो जाती है। इस दौरान गेंहू के दानों को छोटे-छोटे मिटटी के पात्रों में मिटटी में भरकर रख देते हैं। जब वो अंकुरित हो जाते हैं तो उसकी अपने समाज के नियमों से पूजा कर जल में प्रवाहित करते हैं।
किन्नर राधा का कहना है कि जब वह दो साल की थी उसके परिवार के लोग उसे किन्नर होने की वजह से कहीं छोड़ गया था। किसी ने किन्नर समाज के लोगों को जानकारी दी और वह मुझे अपने साथ ले गए। मेरी परवरिश मेरे किन्नर परिवार ने की है। यही मेरे माता-पिता हैं और भाई-बहन। मुझे नहीं पता मैं कहां और किस घर में पैदा हुई, इसलिए मुझे रक्षाबंधन पर किसी की याद नहीं आती। हम लोग आपस में ही रक्षाबंधन मनाते हैं।

Hindi News / Meerut / किन्नर समाज ने ऐसे मनाया रक्षा बंधन, 10 दिन से कर रहे थे तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो