यह भी पढ़ेंः
VIDEO: बारिश से जलमग्न हुआ शहर, पेड़ गिरने से युवक घायल पिछले चार दिन में करीब दो रुपये बढ़े मेरठ में पेट्रोल व डीजल के दामों में करीब दो रुपये का उछाल पिछले चार दिन में ही आया है। 30 जून को पेट्रोल 70.07 आैर डीजल 63.42 रुपये प्रति लीटर था। पांच जुलार्इ तक इन कीमतों में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखा गया, लेकिन छह जुलार्इ से पेट्रोल व डीजल की कीमतों में अचानक करीब दो रुपये की वृद्धि हो गर्इ। जानकारों का कहना है कि विश्व में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर यहां भी पड़ा है। छह जुलार्इ को पेट्रोल के दाम में 1.92 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुर्इ आैर 72.06 प्रति लीटर की कीमत तक पहुंच गया। यही हाल डीजल का भी रहा आैर 2.01 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 65.51 रुपये तक आ गया था। इसके बाद दोनों की कीमतों में हल्की-फुल्की बढ़ोतरी तो हुर्इ, लेकिन नौ जुलार्इ को लोगों ने जरूर राहत की सांस ली है, क्योंकि जुलार्इ में यह पहला मौका है, जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ब्रेक ही नहीं लगा, बल्कि घटौती भी होनी शुरू हो गर्इ है। जानकारों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में अभी अनिश्चितता बनी हुर्इ है। दोनों की कीमतों में ज्यादा कमी के आसार कम हैं।
यह भी पढ़ेंः
VIDEO: कैंट में अब हो सकेगी माेबाइल पर बात, लोगों ने ली राहत की सांस तारीख- पेट्रोल-डीजल (कीमत प्रति लीटर) 9 जुलार्इ- 72.02- 65.34 रुपये 8 जुलार्इ- 72.06- 65.43 रुपये 7 जुलार्इ- 72.06- 65.51 रुपये 6 जुलार्इ- 72.06- 65.51 रुपये 5 जुलार्इ- 70.14- 63.50 रुपये
4 जुलार्इ- 70.14- 63.50 रुपये 3 जुलार्इ- 70.14- 63.50 रुपये 2 जुलार्इ- 70.14- 63.50 रुपये 1 जुलार्इ- 70.10- 63.46 रुपये 30 जून- 70.07- 63.42 रुपये
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..