बता दें कि पूर्व में भारत बंद की अफवाह को देखते हुए पिछले दो शुक्रवार से जिले में काफी सतर्कता बरती जा रही है। पूरे जिले को सात जोन और 15 सेक्टर में बांटा हुआ है। पिछले जुमे को नमाज शांतिपूर्वक निपटने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली थी। पिछले जुमे पर भी पुसि प्रशासन काफी सतर्क मोड पर था। इस बार भी अपनी तरफ से कोई लापरवाही बरतने के मूड में आलाधिकारी नहीं है। यही कारण है कि इस बार भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। मेरठ जिले केा सात जोन और 15 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। खुफिया विभाग भी पूरी तरह से सक्रिय है।
यह भी पढ़े : Meerut Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों ने सुबह छह बजे बदली पेट्रोल डीजल की कीमतें, मेरठ में ये हैं भाव महानगर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में संवेदनशील स्थानों पर पीएसी और आरएएफ तैनात की गई है। मेरठ के मवाना और सरधना क अलावा किठौर इलाके में विशेष नजर रखी जा रही है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि पूर्व की भांति ही सुरक्षा व्यवस्था बनाई हुई है। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। आज जुमे की नमाज के दौरान सभी से सहयोग और शांति की अपील की है। जिस प्रकार पहले लोगों ने शांति और सदभावना का परिचय दिया था इस बार भी लोगों से ऐसी ही उम्मीद है।