scriptआंधी और बारिश से गेहूं और आम की फसल को पहुंचा नुकसान, अगले 48 घंटे के मौसम के लिए अलर्ट | thunderstorm and rain next 48 hours in West UP | Patrika News
मेरठ

आंधी और बारिश से गेहूं और आम की फसल को पहुंचा नुकसान, अगले 48 घंटे के मौसम के लिए अलर्ट

Highlights

रविवार की रात वेस्ट यूपी के कई जनपदों में बदला मौसम
बारिश के चलते कई होर्डिंग और पेड़ों ने रास्ते अवरुद्ध किए
अगले 48 घंटों में भी फसल को भारी नुकसान के आसार

 

मेरठMay 04, 2020 / 10:08 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। रविवार को दिन में गर्मी के बाद रात को आंधी और तेज बारिश से मेरठ समेत वेस्ट यूपी के कई जनपदों में मौसम बदल गया है। रविवार को देर रात तक तेज बारिश से गेहूं और आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 48 घंटे में भी तेज हवाएं चलने और बारिश के आसार हैं।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में कोरोना संक्रमण से हुई सातवीं मौत

पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से मैदानों का मिजाज छोटे से ब्रेक के बाद रविवार की देर शाम फिर से बिगड़ गया। देर शाम मेरठ समेत वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में तेज आंधी और बारिश हुई। इसके कारण मेरठ की में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। रविवार को मेरठ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार के मुकाबले दिन के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। रविवार को दिन मेें तापमान में हल्की वृद्धि होते ही देर शाम को मौसम बदल गया। एकाएक तेज आंधी ने मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में दस्तक दी। पूरे क्षेत्र में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूलभरी आंधी चली। आंधी से कुछ स्थानों पर पेड़ उखड़ गए और होर्डिंग भी गिर गए और बिजली गुल हो गई।
यह भी पढ़ेंः महिला जन धन खाताधारकों के लिए राहत राशि निकालने को बनाया गया है ये क्रम, आपका जानना है जरूरी

आंधी बारिश के कारण आम और गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। कृषि वैज्ञानिक डा. सत्येंद्र कुमार खारी का कहना है कि इस समय वेस्ट यूपी में 10 से 15 प्रतिशत गेहूं की कटाई चल रही है। काफी फसल थ्रेसिंग के लिए खेतों में पड़ी है। मेरठ के भावनपुर क्षेत्र के दतावली, मानपुर, किनानगर, अब्दुल्लापुर में आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में भी बारिश होने के आसार हैं, इससे नुकसान और अधिक बढ़ जाएगा। मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी बना हुआ है। अगले 48 घंटों में आंधी और बारिश के आसार बने हुए हैं। दो दिन तक मौसम स्थिर बना रहेगा।

Hindi News / Meerut / आंधी और बारिश से गेहूं और आम की फसल को पहुंचा नुकसान, अगले 48 घंटे के मौसम के लिए अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो