महानगर में पुलिस की सभी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए बदमाशों ने एक ही थाना क्षेत्र में लूट की तीन वारदातों को अंजाम दे डाला। बदमाशों ने जिस थाना क्षेत्र में लूट की इन वारदातों को अंजाम दिया, वह थाना क्षेत्र टीपी नगर है। लूट की पहली वारदात मंगलवार सुबह घटित हुई। थाना टीपी नगर क्षेत्र के किशनपुरा मोहल्ले में बाइक सवार दो बदमाशों ने टहलने निकली महिला से चाकू की नोक पर कुंडल छीन लिए। कुंडल छीनने के दौरान महिला सड़क पर गिर गई और उसके चोंटे भी आई। महिला ने कुंडल छीने जाने के बाद काफी शोर मचाया, लेकिन उसकी मदद को कोई नहीं आया। काफी देर तक महिला सड़क के किनारे ही बैठी रही। राह चलते लोगों को जब घटना के बारे में जानकारी लगी तो लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। लेकिन थाना पुलिस की कोई गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची।
लूट की दूसरी घटना भी इसी थाना क्षेत्र की है। बागपत रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने मलियाना पुलिस चैकी से चंद कदम की दूरी पर किराना व्यापारी से तमंचे के बल पर लूटपाट को अंजाम दिया और व्यापारी को जान से मारने की धमकी देेते हुए फरार हो गए। पीडित व्यापारी मलियाना पुलिस चैकी पहुंचा, लेकिन वहां पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।
तीसरी घटना भी टीपीनगर थाना क्षेत्र के मोहकमपुर बंबे के पास हुई। ड्यूटी पर घर से पैदल जा रहे युवक से बदमाशों ने मोबाइल और 1200 रूपए लूट लिए। इस दौरान बदमाश युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। हैरानी की बात ये है कि इस घटना में कोई भी पुलिसकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि वारदातें सुबह की हैं। तीनों घटनाएं एक जैसी ही प्रतीत होती हैं। ऐसा लगता है कि वारदात करने वाले बदमाश एक ही थे।