घटना के बाद पीड़ित ने थाना मेडिकल में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने इनोवा सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फलावदा निवासी अरुण कुमार के एक परिजन गढ़ रोड स्थित केडीएम अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल प्रशासन ने उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आने को कहा गया। अरुण कुमार अपने एक साथी के साथ आक्सीजन सिलेंडर लेकर अस्पताल जा रहे थे। इसी बीच इनोवा सवार युवकों ने अरुण की बाइक को
मेडिकल कॉलेज के सामने ऑवरटेक कर रोक लिया। इनोवा के अंदर से कुछ युवक उतरे उन्होंने अरुण को तमंचा दिखाया और सिलेंडर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद युवक इनोवा में सिलेंडर रखकर
किठौर की ओर फरार हो गए। पीड़ित अरूण ने शोर मचा दिया।
इस पर कुछ दूर पर खड़ी फैटम पुलिस के जवानों ने इनोवा का पीछा करना शुरू किया लेकिन इनोवा पुलिसकर्मियों के आंखों से ओझल हो गई। पीडित अरूण ने फोन का लूट की सूचना कंट्रोल रूम को भी दी। इसके बाद आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनोवा का नंबर पता चल गया है। थाना मेडिकल
इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम ने बताया कि लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनोवा में सवार युवकों की पड़ताल की जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि अरुण के मरीज को
ऑक्सीजन समय पर न मिलने से मौत हो गई।